प्रयागराज मे चल रहे खेल महाकुंभ में छत्तीसगढ़ के खो खो व गेडी टीम पहुंचे
छत्तीसगढ की खो खो व गेडी टीम प्रयागराज खेलमहाकुंभ मे बिखेरेगे अपनी छटा
रायपुर : खेल महाकुंभ 2025 उत्तर प्रदेश प्रयाग राज में चल रहे तीर्थ राज महाकुंभ भारतीय पारंपरिक खेलों का सरक्षण एवं वैश्विक पहचान खेल संस्कृति को बढ़ावा देने आयोजित खेल प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ क्रीड़ा भारती की खो-खो एवं गेड़ी की पुरुष वर्ग की टीम अपना प्रर्दशन करने रायपुर जागृति मंडल भवन से प्रयागराज के लिए प्रस्थान 9 फरवरी को शाम को हुई।
जिसे कीड़ा भारती के प्रांत अध्यक्ष श्री संजय शर्मा जी द्वारा हरि झण्डी दिखाकर रवाना किया गया छत्तीसगढ़ टीम को खेल महाकुंभ में प्रदर्शन कराने के लिये छत्तीसगढ़ क्रीड़ा भारती प्रान्त मंत्री सुमित उपाध्याय जी के मार्गदर्शन में शामिल होंगे। इस अवसर पर कार्यालय प्रमुख सतीश कुमार यादव , जिला अध्यक्ष गरियाबंद शरद पारकर, किशोर पटेल यशवंत साहू सहित राजिम से व प्रदेश के खिलाड़ी शामिल होने रवाना हुए।