Crime News

भिलाई : फ़र्जी जमीन की रजिस्ट्री पेपर तैयार कर करोडो ठगी करने पर दो गिरफ्तार

भिलाई : फ़र्जी जमीन की रजिस्ट्री पेपर तैयार कर करोडो ठगी करने पर दो गिरफ्तार

दुर्ग : भिलाई नगर शासकीय जमीन की फर्जी रजिस्ट्री पेपर तैयार कर करोड़ों की धोखाधड़ी के मामले में एक और आरोपी राजेंद्र प्रसाद को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक राजेन्द्र प्रसाद फर्जी डाक्यूमेंट तैयार कर आरोपी हरिश राठौर, कार्तिक शर्मा और एन धनराजू के साथ मिलकर फर्जी रजिस्ट्री कर लोगों के साथ धोखाधड़ी कर रहा था।आरोपी राजेंद्र को जेल भेज दिया गया। इस मामले में अब तक 10 आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं। पूरे मामले का मास्टरमाइंड बीजेपी नेता व नगर निगम भिलाई जोन-3 अध्यक्ष संतोष उर्फ जालंधर फरार है।cg fra 768x512 1 - cg fra 768x512 1

गौरतलब हो की वैशाली नगर थाना प्रभारी अमित अडानी ने बताया कि 21 मार्च 2023 को भिलाई नगर स्थित एक शासकीय जमीन को कब्जा कर एक फर्जी व्यक्ति के नाम से फर्जी रजिस्ट्री तैयार किया गया। 5 हजार रुपए में उससे पावर ऑफ अटॉर्नी लिया और जमीन की फर्जी रजिस्ट्री पेपर से 10-10 लाख रुपए में जमीन बेच दी। अतिरिक्त तहसीलदार ने इस मामले में शिकायत की है।

बता दे कि इस पूरे गिरोह का मास्टरमाइंड आरोपी संतोष नाथ उर्फ जालंधर है। वह भिलाई नगर निगम जोन-3 का अध्यक्ष भी है। उसी को पुलिस फरार बता रही है। पुलिस ने उसके घर पर दबिश दी, लेकिन वह पुलिस को चकमा देकर भाग गया। पुलिस ने उसके घर में नोटिस थमा कर लौट गई। लेकिन न उसके तरफ से नोटिस का जवाब पुलिस को मिला है। पता चला है कि वह अग्रिम जमानत के लिए प्रयास कर रहा है।

cm24news

आप सभी का हमारे वेबसाइट पर हार्दिक स्वागत है आपको इस वेबसाइट पर छत्तीसगढ़ से जुड़े आवश्यक न्यूज़ एवं अपडेट देखने को मिलेंगे इस वेबसाइट में अलग-अलग वर्गों की रूचि का ख्याल रखते हुए हम खबरों का चयन करते हैं। समसामयिक खबरों के अलावे हम राजनीति, ब्यूरोक्रेसी, अपराध, बिजनेज, गैजेट, आध्यात्म, मनोरंजन, खेलकूद से जुड़ी खबरें आप तक पहुंचाते हैं। देश में कर्मचारी व शिक्षकों का एक बड़ा वर्ग है, उनसे जुडी खबरों को भी हम प्रमुखता की श्रेणी में रखते हैं। युवाओं को रोजगार संबंधी सूचना तत्काल मिले, इसे लेकर भी हमने अपनी वेबसाइट में जॉब/शिक्षा का एक अलग कॉलम रखा है, ताकि युवाओं को रोजगार संबंधी सूचनाएं मिल सके। ~ CM24News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles