बहेसर मे हो रही अजिबो गरीब चोरी लोटा थारी बाल्टी कटोरा ही चुरा रहे
बहेसर मे हो रही अजिबो गरीब चोरी लोटा थारी बाल्टी कटोरा ही चुरा रहे
तिल्दा नेवरा : छत्तीसगढ़ के जिला रायपुर के अंतर्गत आने वाले विकासखंड तिल्दा नेवरा के समीपस्थ क्षेत्र के ग्राम बहेसर जो औद्योगिक क्षेत्र में स्थीत है। यहां लग भग पिछले 1 महिने से अयसी अजीबोगरीब चोरो का दस्तक है। जिसे देख सुन कर ग्रामीणों मे अचरज व हैरानी बना हुआ है।वही इस चोर के कारण लोग बहुत परेशान भी है। जिसे पकडने का प्रयास गोपनीय रूप से किया जा रहा है।
बता दे कि ग्रामीणों का कहना है कि ग्राम बहेसर मे अयसा भी छोर है। जो छानही छप्पर व छतो को पार कर की घरो में चोरी को अंजाम दे रहे हैं। हैरानी की बात है कि यह चोर केवल घरो में रखे मामुली लोटा, गिलास, बाल्टी, थाली जैसी मामुली चोरी कर रहे। जिससे ग्रामीण बहुत हैरान है। यह अज्ञात चोर लग भग 8 से 10 घरो में चोरी कर चुके हैं। जिसमे से एक घर से ही मोबाइल ले जाने की बात बताई जा रही है।
ज्ञात हो कि इस अज्ञात व अजिबो गरीब चोर से ग्रामीण बहुत परेशान है। जिसको पकडने के लिए सभी फिराक में है।