Crime News

तिल्दा :सरोरा स्थीत स्टील एंड ट्यूब्स प्लांट में गार्ड की संदिग्ध परिस्थितियों मौत

सरोरा तिल्दा के स्टील प्लांट मे गार्ड की संदेहास्पद मौत जांच मे जुटी पुलिस

तिल्दा नेवरा : छत्तीसगढ़ के जिला रायपुर के अंतर्गत आने वाले विकासखंड तिल्दा नेवरा औद्योगिक क्षेत्र के समीपस्थ ग्राम सरोरा स्थीत स्टील एंड ट्यूब्स प्लांट के लेवर क्वाटर में एक गार्ड की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। मृतक गार्ड के रूप में कार्यरत व्यक्ति का नाम राजेंद्र सिंह, जिसका उम्र लगभग 47 वर्ष बताया जा रहा है। जो कि मुलत: ग्राम लाल माटी, थाना घमापुर जबलपुर निवासी बताया गया। WhatsApp Image 2025 02 12 at 06.56.04 8ac8858c - WhatsApp Image 2025 02 12 at 06.56.04 8ac8858c

बता दे कि 12 फरवरी, दिन बुधवार की शाम लगभग 7:30 बजे जब गार्डो की शिफ्ट ड्यूटी चेंज हुई। तभी कंपनी के दूसरे गार्ड ने जाकर देखा। तो राजेंद्र सिंह मृत अवस्था में था। तभी तत्काल तिल्दा नेवरा पुलिस को सूचना दी गई। वही पुलिस ने मृतक के परिजनों को भी सूचना देकर बुलवाया। गुरुवार को मृतक के परिजन उपस्थित हुए। जहां नेवरा थाना के थाना प्रभारी सत्येंद्र सिंह श्याम खुद उपस्थित होकर शव का पंचनामा करवाया।

गौरतलब हो कि इस घटना में प्रथम दृष्टया बताया जा रहा है कि मृतक को अटैक आने का अंदेशा लगाया जा रहा है । लेकिन सही बात का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्थिति सामने आएगी। इस पर मृतक के परिजनों ने बताया कि मृतक के गले में कुछ खरोच के निशान भी दिख रहा है। जिसके आधार पर हत्या करने का भी अंदेशा लगाया जारहा है। वही प्लांट प्रबंधन के द्वारा इस घटना पर हर प्लाटों व हर बार की तरह ही किसी तरह की कोई भी जानकारी देने से साफ मना कर दिया। उनका कहना था कि उन्हें मामले की कोई जानकारी ही नहीं है।

अवगत हो की तिल्दानेवरा विकासखंड औद्योगिक क्षेत्र घोषित किया गया है। जहां सैकडो प्लांट लगने के बाद क्षेत्र के प्लांटों में अधिकतर बाहरी राज्यों से मजदूर, कर्मचारियों को ही लाया जा रहा है।इस लिए भी किसी तरह की कोई हादसा होने पर प्लांट प्रबंधन अपने हाथ खड़े कर लेते है। बहरहाल नेवरा पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है। जिस पर तिल्दा नेवरा पुलिस मामले की जांच कर रही हैं।

cm24news

आप सभी का हमारे वेबसाइट पर हार्दिक स्वागत है आपको इस वेबसाइट पर छत्तीसगढ़ से जुड़े आवश्यक न्यूज़ एवं अपडेट देखने को मिलेंगे इस वेबसाइट में अलग-अलग वर्गों की रूचि का ख्याल रखते हुए हम खबरों का चयन करते हैं। समसामयिक खबरों के अलावे हम राजनीति, ब्यूरोक्रेसी, अपराध, बिजनेज, गैजेट, आध्यात्म, मनोरंजन, खेलकूद से जुड़ी खबरें आप तक पहुंचाते हैं। देश में कर्मचारी व शिक्षकों का एक बड़ा वर्ग है, उनसे जुडी खबरों को भी हम प्रमुखता की श्रेणी में रखते हैं। युवाओं को रोजगार संबंधी सूचना तत्काल मिले, इसे लेकर भी हमने अपनी वेबसाइट में जॉब/शिक्षा का एक अलग कॉलम रखा है, ताकि युवाओं को रोजगार संबंधी सूचनाएं मिल सके। ~ CM24News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles