Political News
कल तिल्दा में मतदान की तयारी पूरी करलिया गया है
तिल्दा में नगरपालिका का मतगण की तयारी पूरी करली गई है
तिल्दा :दिनांक 15-2-2025 को समय प्रातः 9 बजे नगर पालिका परिषद तिल्दा – नेवरा के लिए मतगणना का कार्य बद्री नारायण बगड़िया शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नेवरा में किया जाएगा।
कुल 8 टेबल में EVM से मतगणना होगी और 1 टेबल में EDB (निर्वाचन कर्तव्य मतपत्र) की मतगणना होगी।
कुल 4 राउंड में मतगणना का कार्य किया जाएगा।
प्रत्येक पार्षद अभ्यर्थी के 1 गणना अभिकर्ता ही मतगणना कक्ष में प्रवेश कर सकेंगे और अध्यक्ष पद के लिए प्रत्येक टेबल पर 1 गणना अभिकर्ता प्रवेश कर सकते हैं।
मतगणना हॉल में मोबाइल या कोई भी अन्य इलेक्ट्रोनिक उपकरण वर्जित है।
आचार संहिता के वजह से किसी भी प्रकार की रैली या जुलूस नहीं निकाला जा सकेगा।