तेलीबांधा पुलिस ने गांजा के जखीरा के साथ एक को किया गिरफ्तार
तेलीबांधा पुलिस ने गांजा के जखीरा के साथ एक को किया गिरफ्तार
रायपुर : राजधानी रायपुर के तेलीबांधा थाना मे गांजा का जखीरा पकड एक को पुलिस ने किया गिरफ्तार। ये है मामला जिसमे अपराध क्रमांक 98/2025 को धारा 22(सी) एनडीपीएस एक्ट। नाम आरोपी,-रॉकी उर्फ राकेश बबलानी पिता मनसुख बबलानी उम्र 35 साल साकिन बीएसयुपी कालोनी सूरज नगर लाभाण्डी थाना तेलीबांधा जिला रायपुर । दिनांक घटना समय – 16-02-2025 के 12-20 बजे। घटना स्थल -लाभाण्डी पुराना शराब भट्ठी के खण्डहर मे दिनांक रिपोर्ट समय –16-02-2024 के 16-08 बजे पकडा गया।
मशरूका/वाजप्ता 20 किलो 620 ग्राम कीमती 2,06000 रूपये लगभग मादक पदार्थ गांजा। आज दिनांक 16.02.2025 को जरिये मुखबीर से मौखिक सूचना मिली है कि सुरज नगर निवासी रॉकी बबलानी नाम का लडका जो प्लास्टीक की बोरी में गांजा को अवैध रूप से बिक्री करने के लिये लाभाण्डी पुराना शराब भट्ठी के खण्डहर में छुपा कर रखा हुआ है,कि सूचना के सबंध में वरिष्ठ अधिकारियो को अवगत कराकर पुलिस की टीम एवं स्वंतत्र गवाहो को लेकर मौके पर रवाना हुआ मुखबीर के बताये गये स्थान मे जाने पर एक व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगा।
जिसे घेराबंदी कर पकडा गया । पकडे गये युवक से उसके पास रखे बोरी के सबंध में पूछताछ किये जाने पर अपना बताये जाने पर युवक से अवैध गांजा रखे जाने के सबंध में वैध दस्तावेज पेश करने नोटिस दिये जाने पर युवक के द्वारा अवैध गांजा रखे जाने के सबंध में कोई वैध दस्तावेज नही होना बताये युवक के कब्जा से अवैध गांजा 20 किलो 620 ग्राम कीमती 2,06000 रूपये लगभग मादक पदार्थ गांजा समक्ष गवाहन जप्त कर आरोपी रॉकी उर्फ राकेश बबलानी पिता मनसुख बबलानी उम्र 35 साल साकिन बीएसयुपी कालोनी सूरज नगर लाभाण्डी थाना तेलीबांधा जिला रायपुर आरोपी का कृत्य धारा 22(सी) एनडीपीएस एक्ट का पाये जाने से आरोपी के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध किया गया आरोपी को गिरफतार कर न्यायिक रिमांड मे पेश किया गया प्रकरण मे विवेचना जारी है।