Educational News

बिरला ग्रुप ने बिमटेक में पीएच.डी.समकक्ष फेलो प्रोग्राम के लिए आवेदन मांगा अंतिम तिथि 23 फरवरी

बिरला ग्रुप ने बिमटेक में पीएच.डी.समकक्ष फेलो प्रोग्राम के लिए आवेदन मांगा अंतिम तिथि 23 फरवरी

रायपुर : भारत मे बिरला ग्रुप बिजनेस के साथ साथ शिक्षा स्वास्थ्य, टेक्नालॉजी, समाजिक सरोकार पर विशेष ध्यान देते हुए समय समय पर विभिन्न प्रकार के अवसर प्रदान करते रहें हैं। इसी क्रम में भारत के प्रमुख बिजनेस स्कूलों में से एक बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट टेक्नोलॉजी (बिमटेक) ने 2025 सत्र के लिए पीएच.डी. इक्विवेलेंट फैलो प्रोग्राम (एफपीएम/ईएफपीएम) में आवेदन आमंत्रित किए हैं। इस इमर्सिव स्टडी प्रोग्राम में सीट सुरक्षित करने की अंतिम तिथि 23 फरवरी 2025 है।IMG 20250218 WA0013 - IMG 20250218 WA0013

बता दे कि यह प्रोग्राम ऑल इंडिया काउंसिल फॉर टेक्निकल एजुकेशन (एआईसीटीई), एसोसिएशन ऑफ इंडियन यूनिवर्सिटीज (एआईयू) और भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय द्वारा अनुमोदित है। इसका उद्देश्य शोध से जुड़ी शिक्षा देकर स्कॉलर्स को अकादमिक क्षेत्र, उद्योग या परामर्श में बेहतर करियर बनाने के लिए तैयार करना है। इच्छुक उम्मीदवारों को आमंत्रित करते हुए। बिमटेक की डायरेक्टर डॉ. प्रबीना राजीब ने कहा, ‘हमारा संस्थान एक ऐसा वातावरण तैयार कर रहा है, जो शोध करने के इच्छुक छात्रों को प्रबंधन क्षेत्र में योगदान देने के लिए आवश्यक कौशल प्रदान करेगा। इसलिए, हम ऐसे उम्मीदवारों की तलाश कर रहे हैं। जिनका शैक्षिक रिकॉर्ड अच्छा हो, जिन्होंने पेशेवर रूप से सफलता प्राप्त की हो, और जो ज्ञान सृजन और प्रसार में योगदान देने के लिए तैयार हों। हम शोध करने के इच्छुक छात्रों को इस अवसर का उपयोग करने के लिए प्रेरित करते हैं। ताकि वे प्रबंधन के सिद्धांतों और प्रथाओं में खामियों को दूर कर सकें।’
यह चार साल का कार्यक्रम फाइनेंस, रिस्क मैनेजमेंट, ऑपरेशन्स और डिसीजन साइंसेज, स्ट्रैटेजी, इनोवेशन और एंटरप्रेन्योरशिप, सस्टेनेबिलिटी और सीएसआर, बिजनेस कम्युनिकेशन, इकनॉमिक्स, मार्केटिंग, और ओबी एंड एचआर जैसे क्षेत्रों में शोधकर्ताओं की भर्ती करता है।

ज्ञात हो कि एफपीएम प्रोग्राम प्रतिभागियों को डॉक्टरेट कंसोर्टियम और कॉन्फ्रेंस तथा अन्य प्रोग्राम में भाग लेने के लिए 1,80,000 रुपए तक के एकमुश्त शोध अनुदान के साथ सहायता करेगा। पहले और दूसरे वर्ष के एफपीएम छात्रों को 45,000 रुपए, 50,000 रुपए की छात्रवृत्ति दी जाएगी, जबकि तीसरे और चौथे वर्ष के एफपीएम उम्मीदवारों को 55,000 रुपए की छात्रवृत्ति दी जाएगी। इसके अतिरिक्त, 90 प्रतिशत और उससे अधिक के वैलिड यूजीसी-नेट जेआरएफ या कैट स्कोर वाले एफपीएम छात्र उच्च छात्रवृत्ति के लिए पात्र हैं, जिन्हें पहले वर्ष में 50,000 रुपए, दूसरे वर्ष में 55,000 रुपए और तीसरे और चौथे वर्ष में 60,000 रुपए मिलते हैं।इच्छुक उम्मीदवारों के पास इंजीनियरिंग और प्रौद्योगिकी, प्रबंधन, अर्थशास्त्र, सामाजिक विज्ञान, वाणिज्य या मानविकी में कम से कम 60% अंकों या समकक्ष ग्रेड पॉइंट औसत के साथ एआईसीटीई/एआईयू द्वारा मान्यता प्राप्त मास्टर डिग्री या समकक्ष डिग्री होनी चाहिए, साथ ही उच्चतर माध्यमिक स्कूली शिक्षा (10+2) पूरी करने के बाद स्नातक की डिग्री भी होनी चाहिए। सीए/सीएस/आईसीडब्ल्यूए योग्यता रखने वाले उम्मीदवारों के पास बी.कॉम डिग्री के साथ न्यूनतम 50% अंक होने चाहिए। इंजीनियरिंग और प्रौद्योगिकी, प्रबंधन, अर्थशास्त्र, सामाजिक विज्ञान, वाणिज्य या मानविकी में पांच वर्षीय एकीकृत मास्टर डिग्री वाले आवेदकों को कम से कम 60% अंक प्राप्त करने चाहिए।

अवगत हो की इसके अतिरिक्त, ईएफपीएम के उम्मीदवारों के लिए 31 मार्च, 2025 तक अधिकतम आयु सीमा 50 वर्ष के साथ न्यूनतम पांच वर्ष का प्रबंधकीय, कार्यकारी या शिक्षण अनुभव होना चाहिए। एफपीएम उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु सीमा 31 मार्च, 2025 तक 45 वर्ष है।अपने संस्थापकों, स्व. बसंत कुमार बिरला और सरला बिरला की प्रेरणा से बिमटेक ने पीजीडीएम, पीजीडीएम-इंटरनेशनल बिजनेस (आईबी), पीजीडीएम-रिटेल मैनेजमेंट (आरएम), और पीजीडीएम-इंश्योरेंस बिजनेस मैनेजमेंट (आईबीएम) जैसे अभिनव प्रोग्राम शुरू किए, जो व्यक्तियों को वैश्विक नेता बनने के लिए पोषित करते हैं। इसके अतिरिक्त, बिमटेक अब एएसीएसबी द्वारा मान्यता प्राप्त है, जो इसे दुनिया के शीर्ष वैश्विक मान्यता प्राप्त बी-स्कूलों के आईवी लीग में शामिल करता है। साथ मिलकर संस्थान प्रबंधन शिक्षा में उत्कृष्टता हासिल कर रहा है, जो इसके मजबूत पूर्व छात्रों के वैश्विक नेटवर्क द्वारा समर्थित है, जिसमें 8000 से अधिक लोग शामिल हैं।

cm24news

आप सभी का हमारे वेबसाइट पर हार्दिक स्वागत है आपको इस वेबसाइट पर छत्तीसगढ़ से जुड़े आवश्यक न्यूज़ एवं अपडेट देखने को मिलेंगे इस वेबसाइट में अलग-अलग वर्गों की रूचि का ख्याल रखते हुए हम खबरों का चयन करते हैं। समसामयिक खबरों के अलावे हम राजनीति, ब्यूरोक्रेसी, अपराध, बिजनेज, गैजेट, आध्यात्म, मनोरंजन, खेलकूद से जुड़ी खबरें आप तक पहुंचाते हैं। देश में कर्मचारी व शिक्षकों का एक बड़ा वर्ग है, उनसे जुडी खबरों को भी हम प्रमुखता की श्रेणी में रखते हैं। युवाओं को रोजगार संबंधी सूचना तत्काल मिले, इसे लेकर भी हमने अपनी वेबसाइट में जॉब/शिक्षा का एक अलग कॉलम रखा है, ताकि युवाओं को रोजगार संबंधी सूचनाएं मिल सके। ~ CM24News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles