कल अल्ट्राटेक बैकुंठ सीमेंट के श्रीबैकुंठेश्वर मंदिर का स्थापना दिवस मनाया जायेगा
कल अल्ट्राटेक बैकुंठ सीमेंट के श्रीबैकुंठेश्वर मंदिर का स्थापना दिवस मनाया जायेगा
तिल्दा नेवरा : समीपस्थ क्षेत्र के अल्ट्राटेक बैकुंठ सीमेंट वर्क्स के सुप्रसिद्ध श्रीबैकुंठेश्वर मंदिर का 24 फरवरी को स्थापना दिवस प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी बडे ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जायेगा। जिसके तहत विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
बता दे कि सर्व प्रथम सुबह 9 बजे से यहां के सुप्रसिद्ध श्रीहनुमान मंदिर से कलश यात्रा यहा के कालोनीयो की महिलाओं के द्वारा निकाला जायेगा। जो की यह कलशयात्रा हनुमान मंदिर से श्रीबैकुंठेश्वर मंदिर मे विश्राम करेगे। उसके बाद श्री सत्यनारायण का कथा कराया जायेगा। फिर प्रसाद वितरण किया जाएगा।
गौरतलब हो कि दुसरे पहर में भजन-कीर्तन का आयोजन होगा। जिसमे हमारे कालोनीयो की महिलाओं की भजन मंडली व कर्मचारियों की भजन मंडली की प्रस्तुति देगे। वही शाम 5:30 बजे से श्री सुंदरकांड का पाठ किया जायेगा। तत्पश्चात अंत में भोग-भंडारे का आयोजन किया जायेगा।
अवगत हो की इस 24 फरवरी दिन सोमवार को सभी देवीयो सज्जनों, क्षेत्रवासियो को इस आयोजन में सम्मिलित होकर कार्यक्रम मे सहयोग करे एवं सफल बनायें।