Political News
हुलसी जितेंद्र चंद्राकर बेलसोंडा जनपद सदस्य जितने पर जनता का किया आभार
हुलसी जितेंद्र चंद्राकर बेलसोंडा जनपद सदस्य जितने पर जनता का किया आभार
खरोरा : आप लोगो के आशीर्वाद से मैं जनपद सदस्य क्षेत्र क्रं 08 से बेलसोंडा खरोरा साराडीह से निकटतम प्रतिद्वंद्वी पंचायत से 1159 अधिक वोटो से जीत दर्ज किया वा निर्वाचित हुआ।ये सब संभव हो पाया मेरे ऊपर आप लोगो के अटूट विश्वास के कारण जिसके लिए मैं सदैव इस क्षेत्र के मतदाताओं का आभारी रहूँगी।आपका तथा आपके परिवार व आपके परिचित के लोगो के विशेष सहयोग से मुझे मिले प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष सहयोग के लिए हृदय की गहराइयों से आपको सादर प्रणाम धन्यवाद व आभार…तथा उन सभी मतदाताओं का भी आभार जिन्होंने अपने मत का उपयोग कर अपना मतदान किया। यह निवेदन आपकी अपनी जन सेविका बेलसोंडा जनपद सदस्य
श्रीमती हुलसी जितेंद्र चंद्राकर।