सड़क सुरक्षा को लेकर सरायपाली एसडीओपी पुलिस ने पत्रकारों की लीये बैठक
सड़क सुरक्षा को लेकर सरायपाली एसडीओपी पुलिस ने पत्रकारों की लीये बैठक
सरायपाली (सुरोतीलाल लकड़ा) : हेलमेट पहनने और यातायात नियमों का पालन करने आम जन से आग्रह किया। शहर हो या गाँव दुर्घटनाएं बढ़ने और बेमौत मर रहे लोगों को समझाइश देगा पुलिस प्रशासन। पुलिस चलाएगी हेल्मेट जागरूकता
अभियान। एक महत्वपूर्ण सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन करने जा रही है. दो पहिया वाहन चालक लगातार दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं. नशे के साथ साथ जागरुकता की कमी के कारण अधिक गति से वाहन चलाने से लोग काल के गाल में समा रहे हैं।
आज के इस बैठक में एसडीओपी पुलिस सुश्री ललिता मेहेर ने सड़क सुरक्षा यातायात के महत्वपूर्ण नियमों की जानकारी दी। उन्होंने विशेष रूप से दोपहिया वाहन चालकों से हेलमेट पहनने का आग्रह किया और पत्रकारों के माध्यम से आम जनता से कहा कि “आपके घर में परिवार आपका इंतजार कर रहा है, इसलिए अपनी सुरक्षा को प्राथमिकता दें, हेल्मेट पहने और यातायात नियमों का पालन करें।
इस अभियान का मुख्य उद्देश्य लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करना और दुर्घटनाओं को रोकना है। आज के इस बैठक मे पत्रकार शंकर लहरें ब्लॉक (अध्यक्ष छत्तीसगढ़ जर्नलिस्ट वेलफेयर यूनियन, सरायपाली इकाई), मोहम्मद इरफान शेख जिला मीडिया प्रभारी, श्री सुनील महापात्र, आयुष साहू उपस्थित थे।