Chhattisgarh News

लाइनमैन दिवस समारोह,में लाइनमैनो को किया गया सम्मानित

रायपुर : आज दिनांक 4 मार्च 2025 को रायपुर संभाग के अंतर्गत आमासिवनी वितरण केंद्र में लाइनमैन दिवस समारोह आयोजित किया गया। उक्त कार्यक्रम में रायपुर संभाग के अंतर्गत आने वाले 10 वितरण केंद्र एवं तीन उप संभाग के समस्त कर्मचारी एवं अधिकारी उपस्थित थे। उक्त कार्यक्रम में सभी लाइनमैनों को सम्मानित किया गया एवं विभाग के प्रति उनके निस्वार्थ त्याग एवं समर्पण के लिए उनका धन्यवाद किया गया ।कार्यक्रम में सभी लाइनमैनों को सुरक्षा से कार्य करने हेतु शपथ दिलाया गया। कार्यपालन अभियंता महोदय द्वारा उनके सभी सुरक्षा कारणों की जाँच की गई।

img 20250304 wa00062442484686751714103 - img 20250304 wa00062442484686751714103

बता दे कि इस अवसर पर कार्यपालन अभियंता महोदय द्वारा बिजली के क्षेत्र में फ्रंटलाइन वर्करों के कार्य की अथक प्रयास की व्यापक सराहना की गई और कहा हम उनके अमूल्य योगदान की सराहना करते हुए गर्व महसूस करते हैं, जो प्रतिकूल मौसम और अप्रत्याशित संकट जैसी चुनौतियों का सामना करते हुए अपना काम करते हैं इस अवसर पर सभी ने लाइन मैनों को प्रमाण पत्र स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

img 20250304 wa00055695095128573490250 - img 20250304 wa00055695095128573490250

इस कार्यक्रम के अवसर पर कार्यपालन अभियंता धनंजय वर्मा ,सहायक अभियंता आकाश श्रीवास्तव, कनिष्ठ अभियन्ता अक्षय दीवान एवं उपेंद्र वैष्णव उपस्थित थे।

img 20250304 wa0004697801131880255274 - img 20250304 wa0004697801131880255274

cm24news

आप सभी का हमारे वेबसाइट पर हार्दिक स्वागत है आपको इस वेबसाइट पर छत्तीसगढ़ से जुड़े आवश्यक न्यूज़ एवं अपडेट देखने को मिलेंगे इस वेबसाइट में अलग-अलग वर्गों की रूचि का ख्याल रखते हुए हम खबरों का चयन करते हैं। समसामयिक खबरों के अलावे हम राजनीति, ब्यूरोक्रेसी, अपराध, बिजनेज, गैजेट, आध्यात्म, मनोरंजन, खेलकूद से जुड़ी खबरें आप तक पहुंचाते हैं। देश में कर्मचारी व शिक्षकों का एक बड़ा वर्ग है, उनसे जुडी खबरों को भी हम प्रमुखता की श्रेणी में रखते हैं। युवाओं को रोजगार संबंधी सूचना तत्काल मिले, इसे लेकर भी हमने अपनी वेबसाइट में जॉब/शिक्षा का एक अलग कॉलम रखा है, ताकि युवाओं को रोजगार संबंधी सूचनाएं मिल सके। ~ CM24News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles