
Latest News
मंत्री टंकराम वर्मा जी ने भटभेरा नयापारा रोड निर्माण पूर्व सरपंच बेदिन रामकुमार साहू के निवेदन पर किया स्वीकृत
सुहेला : छत्तीसगढ़ शासन के मंत्री माननीय टंकराम वर्मा जी के अनुसंसा से भटभेरा से नयापारा के बायपास रोड जिसका लंबाई 4 किलो मीटर के लिए स्वीकृति प्रदान कर दी गई है।
बता दे कि इस निर्माण कार्य मे कुल लागत 480.00 लाख रुपए की राशि स्वीकृत हो गया है ।यह संभव हो पाया ग्राम पंचायत भटभेरा के पूर्व सरपंच श्रीमती बेदिन रामकुमार साहू के द्वारा यह बायपास रोड के लिए मांग की गई थी। जीसे माननीय मंत्री टंकराम वर्मा जी के द्वारा द्वारा अमल किया गया ।

इस कार्य के लिए बेदिन रामकुमार साहू, नरेंद्र कुमार साहू व ग्रामीणों के धन्यवाद ज्ञापित किया गया। यह कह कर मंत्री जी ने जो किया वादा था। वो निभाया माननीय मंत्री जी ने।