Buisness News

GIBF द्वारा चंडीगढ़ में ‘इंडिया-एशिया बिजनेस कॉन्क्लेव’ का भव्य आयोजन किया गया

चंडीगढ़ (पंजाब) : ग्लोबल इंडिया बिजनेस फोरम (जीआईबीएफ) द्वारा आयोजित ‘इंडिया-एशिया बिजनेस कॉन्क्लेव’ का दूसरा संस्करण चंडीगढ़ के ताज होटल में किया गया। देश भर से 200 से अधिक व्यापारिक नेता, निर्यातक-आयातक तथा एशियाई देशों के राजनयिक और राजदूत एशिया के गतिशील विकास और इसके उभरते बाजारों पर चर्चा करने के लिए एक साथ आए।

img 20250307 wa00538752874603298648161 - img 20250307 wa00538752874603298648161

बता दे कि जीआईबीएफ एक अग्रणी अंतर्राष्ट्रीय व्यापार चैंबर है,जो भारत और दुनिया के बीच व्यापार और आर्थिक संबंधों को बढ़ावा देने के लिए समर्पित है। इस तरह के व्यापार सम्मेलनों का आयोजन करके भारत को एक प्रमुख वैश्विक व्यापार केंद्र के रूप में स्थापित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।

गौरतलब हो कि इस कॉन्क्लेव में भाग लेने वाले देशों में चीन,फिजी,वियतनाम,मलेशिया, नेपाल,फिलीपींस और इंडोनेशिया शामिल थे। कॉन्क्लेव की मुख्य अतिथि चंडीगढ़ की मेयर हरप्रीत कौर बबला और वरिष्ठ उप मेयर जसबीर सिंह बंटी थे। मुख्य अतिथियों में विभिन्न देशों के राजदूत और उच्चायुक्त मौजुद रहे। मेयर ने जीआईबीएफ की पहल की सराहना की और कहा,’चंडीगढ़ की मेयर के तौर पर मुझे इस बात पर बहुत गर्व है कि हम आज यहां इस तरह के प्रभावशाली कार्यक्रम की मेजबानी कर रहे हैं।

जीआईबीएफ के संस्थापक डॉ.जितेंद्र जोशी ने कहा,हम भारत और पूरे एशिया में व्यवसायों को बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हैं,साथ ही पीएम मोदी के विकसित भारत के सपनों को साकार करने के लिए प्रयासरत हैं।”डॉ.जोशी,दीपाली गडकरी,चंडीगढ़ चैप्टर हेड विक्रम रावत ने मुख्य अतिथियों,राजदूतों और अन्य राजनयिकों को सम्मानित किया। अतिथियों द्वारा द बिजनेस टाइकून पत्रिका के विशेष संस्करण का उद्घाटन किया गया। जीआईबीएफ की सीक्रेटरी जनरल दीपाली गडकरी ने सभी अतिथियों का कार्यक्रम में आने के लिए धन्यवाद किया।

cm24news

आप सभी का हमारे वेबसाइट पर हार्दिक स्वागत है आपको इस वेबसाइट पर छत्तीसगढ़ से जुड़े आवश्यक न्यूज़ एवं अपडेट देखने को मिलेंगे इस वेबसाइट में अलग-अलग वर्गों की रूचि का ख्याल रखते हुए हम खबरों का चयन करते हैं। समसामयिक खबरों के अलावे हम राजनीति, ब्यूरोक्रेसी, अपराध, बिजनेज, गैजेट, आध्यात्म, मनोरंजन, खेलकूद से जुड़ी खबरें आप तक पहुंचाते हैं। देश में कर्मचारी व शिक्षकों का एक बड़ा वर्ग है, उनसे जुडी खबरों को भी हम प्रमुखता की श्रेणी में रखते हैं। युवाओं को रोजगार संबंधी सूचना तत्काल मिले, इसे लेकर भी हमने अपनी वेबसाइट में जॉब/शिक्षा का एक अलग कॉलम रखा है, ताकि युवाओं को रोजगार संबंधी सूचनाएं मिल सके। ~ CM24News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *