Latest News

पत्रकार पूजा जायसवाल को खरसिया पुलिस ने किया सम्मानित महि सशक्तिकरण का अनुठा पहल

रायगढ़ : अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर खरसिया पुलिस ने महिला सशक्तिकरण और स्वतंत्र पत्रकारिता के प्रतीक, खरसिया की सम्मानित पत्रकार एवं समाजसेविका पूजा जायसवाल को उनके निवास पर पहुंचकर आत्मीय मुलाकात की। पुलिस अधिकारियों ने पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका सम्मान किया और उनके साहसिक कार्यों की सराहना की।

img 20250308 wa00261125935500196565297 - img 20250308 wa00261125935500196565297

बता दे कि पूजा जायसवाल, अपनी सरल एवं निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए जानी जाती हैं। जनता की आवाज बनने के साथ-साथ, उन्होंने प्रशासनिक गलियारों में भी अपनी विशेष पहचान बनाई है। इस सम्मान के दौरान खरसिया पुलिस ने उन्हें यह भरोसा दिलाया कि वे हमेशा उनके सहयोग के लिए तत्पर रहेंगे।

ज्ञात हो कि यह सम्मान न केवल एक महिला पत्रकार की कर्तव्यनिष्ठा को मान्यता देता है, बल्कि समाज में महिलाओं की बढ़ती भूमिका और प्रभाव को भी दर्शाता है। खरसिया पुलिस की इस पहल से समाज में सकारात्मक संदेश गया है कि न्याय, सुरक्षा और सम्मान के लिए हर कदम पर महिलाओं के साथ खड़ा होना ही सच्ची सशक्तिकरण की मिसाल है।

cm24news

आप सभी का हमारे वेबसाइट पर हार्दिक स्वागत है आपको इस वेबसाइट पर छत्तीसगढ़ से जुड़े आवश्यक न्यूज़ एवं अपडेट देखने को मिलेंगे इस वेबसाइट में अलग-अलग वर्गों की रूचि का ख्याल रखते हुए हम खबरों का चयन करते हैं। समसामयिक खबरों के अलावे हम राजनीति, ब्यूरोक्रेसी, अपराध, बिजनेज, गैजेट, आध्यात्म, मनोरंजन, खेलकूद से जुड़ी खबरें आप तक पहुंचाते हैं। देश में कर्मचारी व शिक्षकों का एक बड़ा वर्ग है, उनसे जुडी खबरों को भी हम प्रमुखता की श्रेणी में रखते हैं। युवाओं को रोजगार संबंधी सूचना तत्काल मिले, इसे लेकर भी हमने अपनी वेबसाइट में जॉब/शिक्षा का एक अलग कॉलम रखा है, ताकि युवाओं को रोजगार संबंधी सूचनाएं मिल सके। ~ CM24News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles