Political News

ग्राम पंचयात किरवाई के नवनिर्वाचित अन्नपूर्णा सायतोड़े सरपंच व पंचों ने विधिवत लिया शपथ

  • सिमगा (ओंकार साहू) : बलौदाबाजार जिले के जनपद पंचायत सिमगा अंतर्गत ग्राम पंचायत किरवाई में 7 मार्च 2025 को नवनिर्वाचित सरपंच और पंचों का शपथ समारोह का आयोजन रखा गया था। जिसमें ग्राम किरवाई के नवनिर्वाचित सरपंच व सभी पंचों को सचिव विकास चंद साहू के द्वारा विधिवत शपथ ग्रहण कराया गया। जिसमें नवनिर्वाचित सरपंच व पंचो ने अपना शपथ ग्रहण किया। साथ ही शपथ समारोह में गांव सभी गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में शामिल हुए।

ज्ञात हो कि ग्राम पंचायत किरवाई के नवनिर्वाचित सरपंच अन्नपूर्णा सायतोड़े ने सभी अतिथियों व ग्रामीणों को कहा की ग्राम पंचायत किरवाई की संपूर्ण विकास के लिए हम और हमारे नवनिर्वाचित पंचगण संकल्पित है।

img 20250308 wa00298148110317635278761 - img 20250308 wa00298148110317635278761

बता दे कि गांव के सभी बुद्धजीवी और प्रतिष्ठित लोगों की आशीर्वाद लेकर गांव के विकास के लिए हर संभव प्रयास करेंगे साथ ही जितने भी मूलभूत सुविधाएं है। ग्राम के हर एक व्यक्ति तक पहुंचाने का भी प्रयास करेंगे। नवनिर्वाचित अन्नपूर्णा सायतोड़े ने सभी ग्रामवासियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा की वे गांव के संपूर्ण विकास के लिए पूरी तरह से समर्पित रहेंगे और समस्याओं का समाधान करेंगे।

img 20250308 wa00289151527028813769165 - img 20250308 wa00289151527028813769165

इस अवसर पर सरपंच ,अन्नपूर्णा सायतोड़े,रामकुमार पाटिल,अरुणा यदु,चंद्रप्रभा मार्कण्डेय,पार्वती निषाद,गनपत साहू,बाबूराम साहू,शांति बाई देवांगन ,गजाधर मार्कण्डेय,जागेश्वरी साहू,बाली पोखन साहू,पदुम साहू,हेमलता देवांगन,किशोर देवांगन,कुमारी बाई साहू,राजकुमारी साहू,शरण लाल साहू,सुरेखा काठले,केकती बाई,शनि देवार, एवं भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थिति रहे।

cm24news

आप सभी का हमारे वेबसाइट पर हार्दिक स्वागत है आपको इस वेबसाइट पर छत्तीसगढ़ से जुड़े आवश्यक न्यूज़ एवं अपडेट देखने को मिलेंगे इस वेबसाइट में अलग-अलग वर्गों की रूचि का ख्याल रखते हुए हम खबरों का चयन करते हैं। समसामयिक खबरों के अलावे हम राजनीति, ब्यूरोक्रेसी, अपराध, बिजनेज, गैजेट, आध्यात्म, मनोरंजन, खेलकूद से जुड़ी खबरें आप तक पहुंचाते हैं। देश में कर्मचारी व शिक्षकों का एक बड़ा वर्ग है, उनसे जुडी खबरों को भी हम प्रमुखता की श्रेणी में रखते हैं। युवाओं को रोजगार संबंधी सूचना तत्काल मिले, इसे लेकर भी हमने अपनी वेबसाइट में जॉब/शिक्षा का एक अलग कॉलम रखा है, ताकि युवाओं को रोजगार संबंधी सूचनाएं मिल सके। ~ CM24News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles