Chhattisgarh News

नगर पालिक परिषद तिल्दा-नेवरा के नव निर्वाचित अध्यक्ष एवं पार्षदों का शपथ ग्रहण सम्पन्न

तिल्दा-नेवरा :- छत्तीसगढ़ शासन के मंत्री टंकराम वर्मा व विधायक अनुज शर्मा, के विशेष उपस्थिति में नगर पालिक परिषद, तिल्दा के नव निर्वाचित अध्यक्ष एवं पार्षदों का शपथ ग्रहण समारोह आज नगर पालिका परिषद तिल्दा में संपन्न हुआ। एसडीएम ने अध्यक्ष एवं सभी पार्षदों को वार्डवार शपथ दिलाई।

img 20250310 wa00595491190769303692557 - img 20250310 wa00595491190769303692557

पालिका अध्यक्ष श्रीमती चंद्रकला वर्मा ने मंत्री टंकराम वर्मा की उपस्थिति में शपथ ग्रहण किया। इस अवसर पर मंत्री टंकराम वर्मा ने सभी नव-निर्वाचित जनप्रतिनिधियों को बधाई देते हुए विश्वास व्यक्त किया कि नवनिर्वाचित अध्यक्ष और पार्षदगण अटल विश्वास पत्र में किए गए प्रत्येक वादे को पूरा कर तिल्दा-नेवरा को स्वच्छ, सुव्यवस्थित एवं समृद्ध शहर बनाने की दिशा में दृढ़ संकल्प के साथ कार्य करेंगे।

img 20250310 wa00621099151442094983811 - img 20250310 wa00621099151442094983811

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि संतोष उपाध्याय पूर्व विधायक एवं चुनाव प्रभारी तिल्दा,अनिल अग्रवाल जिला महामंत्री रायपुर ग्रामीण,राम पंजवानी जिला उपाध्यक्ष रायपुर ग्रामीण,विकास सुखवानी पूर्व उपाध्यक्ष न.पा.प. तिल्दा-नेवरा,नरेन्द शर्मा वरिष्ठ भाजपा नेता सहित अनेक जनप्रतिनिधिगण उपस्थित थे।नगर पालिका परिषद तिल्दा के मुख्य नगर पालिका अधिकारी अनिष कुमार ठाकुर ने सभी अतिथियों, जनप्रतिनिधियों एवं शहरवासियों का आभार व्यक्त किया।

img 20250310 wa00615519026567378975959 - img 20250310 wa00615519026567378975959

cm24news

आप सभी का हमारे वेबसाइट पर हार्दिक स्वागत है आपको इस वेबसाइट पर छत्तीसगढ़ से जुड़े आवश्यक न्यूज़ एवं अपडेट देखने को मिलेंगे इस वेबसाइट में अलग-अलग वर्गों की रूचि का ख्याल रखते हुए हम खबरों का चयन करते हैं। समसामयिक खबरों के अलावे हम राजनीति, ब्यूरोक्रेसी, अपराध, बिजनेज, गैजेट, आध्यात्म, मनोरंजन, खेलकूद से जुड़ी खबरें आप तक पहुंचाते हैं। देश में कर्मचारी व शिक्षकों का एक बड़ा वर्ग है, उनसे जुडी खबरों को भी हम प्रमुखता की श्रेणी में रखते हैं। युवाओं को रोजगार संबंधी सूचना तत्काल मिले, इसे लेकर भी हमने अपनी वेबसाइट में जॉब/शिक्षा का एक अलग कॉलम रखा है, ताकि युवाओं को रोजगार संबंधी सूचनाएं मिल सके। ~ CM24News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles