Educational News

परीक्षा महाभियान को सफल बनाने प्धानपाठको व प्रभारियों का बैठक संपन्न

तिल्दा नेवरा : उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम अंतर्गत 23 मार्च 2025 को महापरीक्षा अभियान के सफल क्रियान्वयन के लिए विकास खंड तिल्दा के चयनित ग्राम पंचायत एवं निकाय वार्ड के सभी ग्राम प्रभारी एवं प्रधान पाठकों का समीक्षा बैठक दिनांक 10 मार्च 2025 को बी आर सी सभाकक्ष में विकास खंड शिक्षा अधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। विकास खंड शिक्षा अधिकारी श्री आर पी दासजी ने सभी ग्राम प्रभारी को FLNAT 23 मार्च 2025 को सभी परीक्षार्थियों को परीक्षा में उपस्थिति कराने वातावरण निर्माण करने घर घर जाकर सभी को परीक्षा में शामिल होने के लिये पीला चावल देकर निमंत्रण देने कहा।

img 20250310 wa00393563786713761602619 - img 20250310 wa00393563786713761602619

वही विकास खंड स्रोत समन्वयक शर्मा ने सभी से महापरीक्षा अभियान को सफल बनाने के लिए आह्वान किया । विकास खंड नोडल अधिकारी श्री बी आर पान्से सर दीवार लेखन कर वातावरण निर्माण करने एवं सभी को सफल बनाने एवं अवार्ड शीट के बारे में जानकारी दिए। सहायक नोडल अधिकारी शिव प्रसाद बर्मन ने उल्लास पोर्टल में आनलाइन पंजीयन करने एवं स्कोरकार्ड की इंट्री किस तरह से किया जाएगा इसकी जानकारी प्रदान किए।

cm24news

आप सभी का हमारे वेबसाइट पर हार्दिक स्वागत है आपको इस वेबसाइट पर छत्तीसगढ़ से जुड़े आवश्यक न्यूज़ एवं अपडेट देखने को मिलेंगे इस वेबसाइट में अलग-अलग वर्गों की रूचि का ख्याल रखते हुए हम खबरों का चयन करते हैं। समसामयिक खबरों के अलावे हम राजनीति, ब्यूरोक्रेसी, अपराध, बिजनेज, गैजेट, आध्यात्म, मनोरंजन, खेलकूद से जुड़ी खबरें आप तक पहुंचाते हैं। देश में कर्मचारी व शिक्षकों का एक बड़ा वर्ग है, उनसे जुडी खबरों को भी हम प्रमुखता की श्रेणी में रखते हैं। युवाओं को रोजगार संबंधी सूचना तत्काल मिले, इसे लेकर भी हमने अपनी वेबसाइट में जॉब/शिक्षा का एक अलग कॉलम रखा है, ताकि युवाओं को रोजगार संबंधी सूचनाएं मिल सके। ~ CM24News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles