
तिल्दा नेवरा : उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम अंतर्गत 23 मार्च 2025 को महापरीक्षा अभियान के सफल क्रियान्वयन के लिए विकास खंड तिल्दा के चयनित ग्राम पंचायत एवं निकाय वार्ड के सभी ग्राम प्रभारी एवं प्रधान पाठकों का समीक्षा बैठक दिनांक 10 मार्च 2025 को बी आर सी सभाकक्ष में विकास खंड शिक्षा अधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। विकास खंड शिक्षा अधिकारी श्री आर पी दासजी ने सभी ग्राम प्रभारी को FLNAT 23 मार्च 2025 को सभी परीक्षार्थियों को परीक्षा में उपस्थिति कराने वातावरण निर्माण करने घर घर जाकर सभी को परीक्षा में शामिल होने के लिये पीला चावल देकर निमंत्रण देने कहा।

वही विकास खंड स्रोत समन्वयक शर्मा ने सभी से महापरीक्षा अभियान को सफल बनाने के लिए आह्वान किया । विकास खंड नोडल अधिकारी श्री बी आर पान्से सर दीवार लेखन कर वातावरण निर्माण करने एवं सभी को सफल बनाने एवं अवार्ड शीट के बारे में जानकारी दिए। सहायक नोडल अधिकारी शिव प्रसाद बर्मन ने उल्लास पोर्टल में आनलाइन पंजीयन करने एवं स्कोरकार्ड की इंट्री किस तरह से किया जाएगा इसकी जानकारी प्रदान किए।