Chhattisgarh News

ग्राम पंचायत कूंदरू मे 16 मार्च को होगा सर्वसम्मति से ग्राम सभा का गठन

बैकुंठ तिल्दा : समीपस्थ क्षेत्र के ग्राम पंचायत कूंदरू मे समस्त ग्राम वासियों, नागरिकों, सरपंच, उपसरपंच, पंचो एवं उड़ान महिला संगठन, युवा समिति, सेवा समिति, स्व सहायता समूह, गायत्री परिवार ,सतनाम समाज, गंगा एवं संगम महिला मानस मंडली,रणबौर कुंजधाम सेवा संस्था आदि समस्त ग्राम पंचायत कुंदरु के सभी की गरिमामय उपस्थिति सहयोग व सहमति से आने वाले दिनांक 16 मार्च, दिन रविवार को, समय पूर्वान्ह 11 बजे। स्थान श्री रणबौर कूंदधाम कूंदरू में ग्राम सभा का गठन किया जायेगा।

बता दे कि ग्राम पंचायत कूंदरू के इस ग्राम सभा के गठन हेतु बैठक मे सभी ग्रामीणों, स्व-सहायता समूहों, संगठनो व नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों को सादर आमंत्रित किया गया हैं। 16 मार्च दिन रविवार के समय पूर्वाह्न 11 बजे स्थान रणबौर कूंदधाम कूंदरू के इस महत्वपूर्ण बैठक में यहां के नागरिक अपने ग्राम सभा का गठन। ग्राम पंचायत कूंदरू के अच्छे सुशासन, सुरक्षा व विकास के लिए जिम्मेदार कर्मठ सेवाभावी लोगो का चयन किया जाना है। इस लिए यह बैठक महत्वपूर्ण है।red simple modern halftone breaking news email header 20250310 103820 0000358313124554892010 - red simple modern halftone breaking news email header 20250310 103820 0000358313124554892010

गौरतलब हो कि इस बैठक में निम्न पदों का चयन किया जायेगा। मसलन : अध्यक्ष ,उपाध्यक्ष 02, सचिव ,सहसचिव, कोषाध्यक्ष ,सूचना एवं प्रसार मंत्री,प्रत्येक वार्ड से 2 या 3 कार्यकारिणी सदस्य आदि। इस कृपया गांव के उचित विकास ,न्याय व्यवस्था ,प्रेम शांति,एकता स्थापित करने हेतू यह बैठक अति आवश्यक है। वही सभी के सहयोग से संभव है। यह निवेदन समाजसेवी, जनहितैषी कार्यो के लिए समर्पित रहने वाले वरिष्ठ नागरिक जितेन्द्र कुमार द्वारा किया गया।

cm24news

आप सभी का हमारे वेबसाइट पर हार्दिक स्वागत है आपको इस वेबसाइट पर छत्तीसगढ़ से जुड़े आवश्यक न्यूज़ एवं अपडेट देखने को मिलेंगे इस वेबसाइट में अलग-अलग वर्गों की रूचि का ख्याल रखते हुए हम खबरों का चयन करते हैं। समसामयिक खबरों के अलावे हम राजनीति, ब्यूरोक्रेसी, अपराध, बिजनेज, गैजेट, आध्यात्म, मनोरंजन, खेलकूद से जुड़ी खबरें आप तक पहुंचाते हैं। देश में कर्मचारी व शिक्षकों का एक बड़ा वर्ग है, उनसे जुडी खबरों को भी हम प्रमुखता की श्रेणी में रखते हैं। युवाओं को रोजगार संबंधी सूचना तत्काल मिले, इसे लेकर भी हमने अपनी वेबसाइट में जॉब/शिक्षा का एक अलग कॉलम रखा है, ताकि युवाओं को रोजगार संबंधी सूचनाएं मिल सके। ~ CM24News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles