
रायपुर (सुरोतीलाल लकड़ा) : दिनांक 14 से 17 मार्च 2025 का आयोजन को ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी टूर्नामेंट बाॅल बैडमिंटन पुरुष का आयोजन बेगलुरु नॉर्थ विश्वविद्यालय द्वारा किया जा रहा है। अतः पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय कि टीम 11 मार्च को सुबह बेंगलुरु के लिए रवाना हुई। जिसमें विश्वविद्यालय की कुल 10 खिलाडियों का चयन किया गया है ।

बता दे कि इस टूर्नामेंट के लिए पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय बाॅल बैडमिंटन के खिलाडी बमलेश्वर पटेल, पार्थ देवांगन, मधुकांत, मुरली सिंह, कुणाल, चंद्रभान, जुगेश, नरेश, सुमित, थानेश्वर एवं प्रभात सेठ (कोच), अनुपम सिंह (मैनेजर) का चयन हुआ है । प्रोफेसर रीता वेणुगोपाल डायरेक्टर ऑफ़ फिजिकल एजुकेशन एवं प्रोफेसर राजीव चौधरी असिस्टेंस डायरेक्टर ऑफ़ फिजिकल एजुकेशन पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय, रायपुर छत्तीसगढ़ के द्वारा सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएँ दी गयी एवं उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रोत्साहित किया गया हैं ।