
Chhattisgarh News
आज “बस्तर पंडुम” का विमोचन विधानसभा में आदिवासी संस्कृति और परंपराओं को सहने के लिए किया गया
रायपुर : आज विधानसभा के समिति कक्ष में प्रदेश की आदिवासी संस्कृति और परंपराओं को जीवंत बनाए रखने के उद्देश्य से ‘‘बस्तर पंडुम – 2025’’ के प्रतीक चिन्ह का विमोचन किया।

इस आयोजन के माध्यम से बस्तर संभाग की समृद्ध लोककला, रीति-रिवाज, पारंपरिक जीवनशैली और सांस्कृतिक विरासत को संजोने और नई पीढ़ी तक पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है। यह महोत्सव न केवल बस्तर के प्रतिभाशाली कलाकारों को बेहतर मंच प्रदान करेगा, बल्कि उनकी कला को नई पहचान और प्रोत्साहन भी देगा।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री साय व उपमुख्यमंत्री द्वय श्री अरुण साव जी, श्री विजय शर्मा जी, प्रदेश अध्यक्ष श्री किरण सिंह देव जी, कैबिनेट मंत्री श्री रामविचार नेताम जी, श्री केदार कश्यप जी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह विधायक सुश्री लता उसेंडी जी, विधायक श्री विनायक गोयल जी उपस्थित रहे।
