Chhattisgarh News

आज “बस्तर पंडुम” का विमोचन विधानसभा में आदिवासी संस्कृति और परंपराओं को सहने के लिए किया गया

रायपुर : आज विधानसभा के समिति कक्ष में प्रदेश की आदिवासी संस्कृति और परंपराओं को जीवंत बनाए रखने के उद्देश्य से ‘‘बस्तर पंडुम – 2025’’ के प्रतीक चिन्ह का विमोचन किया।

gl0 7e9aiaa7kyg13314445805837218 - gl0 7e9aiaa7kyg13314445805837218

इस आयोजन के माध्यम से बस्तर संभाग की समृद्ध लोककला, रीति-रिवाज, पारंपरिक जीवनशैली और सांस्कृतिक विरासत को संजोने और नई पीढ़ी तक पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है। यह महोत्सव न केवल बस्तर के प्रतिभाशाली कलाकारों को बेहतर मंच प्रदान करेगा, बल्कि उनकी कला को नई पहचान और प्रोत्साहन भी देगा।

gl0 7e9bqaakzpx711797295538259646 - gl0 7e9bqaakzpx711797295538259646

इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री साय व उपमुख्यमंत्री द्वय श्री अरुण साव जी, श्री विजय शर्मा जी, प्रदेश अध्यक्ष श्री किरण सिंह देव जी, कैबिनेट मंत्री श्री रामविचार नेताम जी, श्री केदार कश्यप जी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह विधायक सुश्री लता उसेंडी जी, विधायक श्री विनायक गोयल जी उपस्थित रहे।

gl0 7fba8aafl536533803444585777593 - gl0 7fba8aafl536533803444585777593

cm24news

आप सभी का हमारे वेबसाइट पर हार्दिक स्वागत है आपको इस वेबसाइट पर छत्तीसगढ़ से जुड़े आवश्यक न्यूज़ एवं अपडेट देखने को मिलेंगे इस वेबसाइट में अलग-अलग वर्गों की रूचि का ख्याल रखते हुए हम खबरों का चयन करते हैं। समसामयिक खबरों के अलावे हम राजनीति, ब्यूरोक्रेसी, अपराध, बिजनेज, गैजेट, आध्यात्म, मनोरंजन, खेलकूद से जुड़ी खबरें आप तक पहुंचाते हैं। देश में कर्मचारी व शिक्षकों का एक बड़ा वर्ग है, उनसे जुडी खबरों को भी हम प्रमुखता की श्रेणी में रखते हैं। युवाओं को रोजगार संबंधी सूचना तत्काल मिले, इसे लेकर भी हमने अपनी वेबसाइट में जॉब/शिक्षा का एक अलग कॉलम रखा है, ताकि युवाओं को रोजगार संबंधी सूचनाएं मिल सके। ~ CM24News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles