
तिल्दा नेवरा : आज नगर में नेवरा थाना परिसर में होली पर्व को सुरक्षित एवं शांतिपूर्ण ढंग से मनाने के उद्देश्य से यहां के नगर प्रशासन के द्वारा आज शांति समिति की बैठक आहूत की गई।जिसमे इस बैठक में SDM आशुतोष देवांगन, थाना प्रभारी सत्येंद्र सिंह श्याम, तहसीलदार ज्योति मसीयारे, नायब तहसील विपिन पटेल , बिजली विभाग के अधिकारी आदि की उप मे संपन्न हुआ।

बता दे कि इस बैठक में होली पर्व शांति पूर्वक मनाने की अपील की गया । वही रंग लगाते व छीडकते हुए। जबरदस्ती किसी पर भी रंग गुलाल नहीं लगाने, मुखौटे पहनकर , तेज आवाज में किसी को परेशान नहीं करने, छेड़छाड़ नहीं करने, तीन सवारी दोपहिया वाहन में नहीं चलाने आदि। महत्वपूर्ण सुरक्षा व सावधानी जैसी मुद्दों पर चर्चा की गई।

वही थाना प्रभारी ने कहा कि हुड़दंगियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। SDM आशुतोष देवांगन ने कहा कि होलिका दहन सावधानी पूर्वक करें। बिजली की तार को बचाकर होलिका दहन करें। सौहाद्र पूर्ण वातावरण में होली का पर्व मनाएं। इस बैठक में शहर व गांव के बहुत से जनप्रतिनिधिगण, सरपंच, पंच , व्यापारीगण, गणमान्यजन आदि उपस्थित थे।