Latest News

तिल्दा नेवरा प्रशासन द्वारा होली सुरक्षित व शांतिपूर्ण मनाने बैठक संपन्न

तिल्दा नेवरा : आज नगर में नेवरा थाना परिसर में होली पर्व को सुरक्षित एवं शांतिपूर्ण ढंग से मनाने के उद्देश्य से यहां के नगर प्रशासन के द्वारा आज शांति समिति की बैठक आहूत की गई।जिसमे इस बैठक में SDM आशुतोष देवांगन, थाना प्रभारी सत्येंद्र सिंह श्याम, तहसीलदार ज्योति मसीयारे, नायब तहसील विपिन पटेल , बिजली विभाग के अधिकारी आदि की उप मे संपन्न हुआ।

1741772291812136 6710868070767772496 - 1741772291812136 6710868070767772496

बता दे कि इस बैठक में होली पर्व शांति पूर्वक मनाने की अपील की गया । वही रंग लगाते व छीडकते हुए। जबरदस्ती किसी पर भी रंग गुलाल नहीं लगाने, मुखौटे पहनकर , तेज आवाज में किसी को परेशान नहीं करने, छेड़छाड़ नहीं करने, तीन सवारी दोपहिया वाहन में नहीं चलाने आदि। महत्वपूर्ण सुरक्षा व सावधानी जैसी मुद्दों पर चर्चा की गई।

1741772317172008 24655806418970211945 - 1741772317172008 24655806418970211945

वही थाना प्रभारी ने कहा कि हुड़दंगियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। SDM आशुतोष देवांगन ने कहा कि होलिका दहन सावधानी पूर्वक करें। बिजली की तार को बचाकर होलिका दहन करें। सौहाद्र पूर्ण वातावरण में होली का पर्व मनाएं। इस बैठक में शहर व गांव के बहुत से जनप्रतिनिधिगण, सरपंच, पंच , व्यापारीगण, गणमान्यजन आदि उपस्थित थे।

cm24news

आप सभी का हमारे वेबसाइट पर हार्दिक स्वागत है आपको इस वेबसाइट पर छत्तीसगढ़ से जुड़े आवश्यक न्यूज़ एवं अपडेट देखने को मिलेंगे इस वेबसाइट में अलग-अलग वर्गों की रूचि का ख्याल रखते हुए हम खबरों का चयन करते हैं। समसामयिक खबरों के अलावे हम राजनीति, ब्यूरोक्रेसी, अपराध, बिजनेज, गैजेट, आध्यात्म, मनोरंजन, खेलकूद से जुड़ी खबरें आप तक पहुंचाते हैं। देश में कर्मचारी व शिक्षकों का एक बड़ा वर्ग है, उनसे जुडी खबरों को भी हम प्रमुखता की श्रेणी में रखते हैं। युवाओं को रोजगार संबंधी सूचना तत्काल मिले, इसे लेकर भी हमने अपनी वेबसाइट में जॉब/शिक्षा का एक अलग कॉलम रखा है, ताकि युवाओं को रोजगार संबंधी सूचनाएं मिल सके। ~ CM24News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles