बैकुंठ : समीपस्थ क्षेत्र के बैकुंठ स्टेशन के समीप सुप्रसिद्ध आदित्य विद्या मंदिर स्कूल में बीते दिनों 10 फरवरी दिन शनिवार को यहां 26 जनवरी को हुए वार्षिकोत्सव मे बच्चों के द्वारा मनमोहक प्रस्तुति दिया गया था। उसी का पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया था । जिसमे इस पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि राजेंद्र कुमार साहू लेखक, पुर्व तहसील साहू संघ तिल्दा नेवरा के अध्यक्ष व विशिष्ट अतिथि के रूप में संतोष साहू संरक्षक,सुरेंद्र कुमार सचिव साहू समाज किरना परिक्षेत्र एवं प्राथमिक शाला लाईनपार बैकुंठ के श्रीमती मिश्रा मैडम की गरिमामय उपस्थिति रही।
बता दें कि स्टेशन चौक बैकुंठ के आदित्य विद्या मंदिर स्कूल के इस पुरस्कार वितरण समारोह कार्यक्रम में पिछले वर्ष की परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर। मेरिट में आने वाले छात्रों को सम्मानित किया गया। वही यहां के स्कूल संचालक पवन कुमार साहू के द्वारा खरोरा मे पीछले दिनो आयोजन किये गये। JSF फुटबॉल कप फाइनल रनर टीम को भी सम्मानित किया। इसके अलावा मुख्य अतिथि राजेन्द्र कुमार साहू के द्वारा बेस्ट शिक्षक अवार्ड से किसन पटेल को पुरस्कृत किया गया।वही संतोष साहू स्कूल के संरक्षक व सुरेंद्र साहू व मिश्रा मैडम, स्कूल संचालक पवन साहू आदि सभी के करकमलो से पुरस्कार वितरण किया गया। यहां आदित्य विद्या मंदिर बैकुंठ संस्थान के द्वारा विद्यार्थियों के साथ-साथ सभी शिक्षकों को भी पुरस्कार वितरण किया गया l इस अवसर पर सभी शिक्षक एवं विधार्थी उत्साहित रहे।
गौरतलब हो कि इस अवसर पर मुख्य अतिथि राजेन्द्र कुमार साहू ने बच्चों को अपने उद्बोधन में कहां की जीवन का स्वर्णिम पल विद्यार्थी जीवन होता है। यह समय ताउम्र यादगार बन जाती है। अत : स्कूल में आयोजित होने वाले सभी खेल संस्कृति, कला, लेखन, वाचन, आदि मेखुल कर बढचढ कर भाग लेने चाहिए। वही आगे कहां की दुनिया में शराब और अंग्रेजी को कोई बंद नही कर शक रहा हैं। इस की मांग दिनोंदिन बढ़ती जा रही है। वर्तमान मे अंग्रेजी माध्यम का बोलबाला है। इस लिए हम इंग्लिश मीडिया को महत्व देते हैं। अत: सबको पढाई में खरे उतरने चाहिए। राजेन्द्र साहू जी ने आगे कहा कि वर्तमान मे शिक्षा का स्तर उन्नत किया जा रहा है। पर हिन्दू धर्म संस्कृति व संस्कार गिरता जा रहा है। इस लिए सभी बच्चे अपने माता पिता बढ़ो का आदर सत्कार करना न भूलें। अपने माता पिता के साथ दादा दादी का देख रेख कर उनका बुढापे की लाठी बन सहारा बने।
अगले वक्त के रूप में मिश्रा मैडम ने कविता पाठ कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। अंत में स्कूल संचालक पवन कुमार साहू ने उपस्थित अतिथि को समय निकाल कर उपस्थित होने पर आभार प्रकट किया। वही सभी बच्चों को पुरस्कृत होने पर बधाई दी। तो शिक्षक शिक्षिकाओं को भी शुभकामना दी। और कहां इसी तरह संस्था को आगे बढ़ाने के लिए हम सब प्रयासरत रहे। जिससे सबका विकास व मान ब़ढे।आदित्य विद्या मंदिर बैकुंठ मे पुरस्कार वितरण समारोह का हुआ आयोजन बैकुंठ : समीपस्थ क्षेत्र के बैकुंठ स्टेशन के समीप सुप्रसिद्ध आदित्य विद्या मंदिर स्कूल में बीते दिनों 10 फरवरी दिन शनिवार को यहां 26 जनवरी को हुए वार्षिकोत्सव मे बच्चों के द्वारा मनमोहक प्रस्तुति दिया गया था। उसी का पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया था । जिसमे इस पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि राजेंद्र कुमार साहू लेखक, पुर्व तहसील साहू संघ तिल्दा नेवरा के अध्यक्ष व विशिष्ट अतिथि के रूप में संतोष साहू संरक्षक,सुरेंद्र कुमार सचिव साहू समाज किरना परिक्षेत्र एवं प्राथमिक शाला लाईनपार बैकुंठ के श्रीमती मिश्रा मैडम की गरिमामय उपस्थिति रही। बता दें कि स्टेशन चौक बैकुंठ के आदित्य विद्या मंदिर स्कूल के इस पुरस्कार वितरण समारोह कार्यक्रम में पिछले वर्ष की परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर। मेरिट में आने वाले छात्रों को सम्मानित किया गया। वही यहां के स्कूल संचालक पवन कुमार साहू के द्वारा खरोरा मे पीछले दिनो आयोजन किये गये। JSF फुटबॉल कप फाइनल रनर टीम को भी सम्मानित किया। इसके अलावा मुख्य अतिथि राजेन्द्र कुमार साहू के द्वारा बेस्ट शिक्षक अवार्ड से किसन पटेल को पुरस्कृत किया गया।वही संतोष साहू स्कूल के संरक्षक व सुरेंद्र साहू व मिश्रा मैडम, स्कूल संचालक पवन साहू आदि सभी के करकमलो से पुरस्कार वितरण किया गया। यहां आदित्य विद्या मंदिर बैकुंठ संस्थान के द्वारा विद्यार्थियों के साथ-साथ सभी शिक्षकों को भी पुरस्कार वितरण किया गया l इस अवसर पर सभी शिक्षक एवं विधार्थी उत्साहित रहे। गौरतलब हो कि इस अवसर पर मुख्य अतिथि राजेन्द्र कुमार साहू ने बच्चों को अपने उद्बोधन में कहां की जीवन का स्वर्णिम पल विद्यार्थी जीवन होता है। यह समय ताउम्र यादगार बन जाती है। अत : स्कूल में आयोजित होने वाले सभी खेल संस्कृति, कला, लेखन, वाचन, आदि मेखुल कर बढचढ कर भाग लेने चाहिए। वही आगे कहां की दुनिया में शराब और अंग्रेजी को कोई बंद नही कर शक रहा हैं। इस की मांग दिनोंदिन बढ़ती जा रही है। वर्तमान मे अंग्रेजी माध्यम का बोलबाला है। इस लिए हम इंग्लिश मीडिया को महत्व देते हैं। अत: सबको पढाई में खरे उतरने चाहिए। राजेन्द्र साहू जी ने आगे कहा कि वर्तमान मे शिक्षा का स्तर उन्नत किया जा रहा है। पर हिन्दू धर्म संस्कृति व संस्कार गिरता जा रहा है। इस लिए सभी बच्चे अपने माता पिता बढ़ो का आदर सत्कार करना न भूलें। अपने माता पिता के साथ दादा दादी का देख रेख कर उनका बुढापे की लाठी बन सहारा बने। अगले वक्त के रूप में मिश्रा मैडम ने कविता पाठ कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। अंत में स्कूल संचालक पवन कुमार साहू ने उपस्थित अतिथि को समय निकाल कर उपस्थित होने पर आभार प्रकट किया। वही सभी बच्चों को पुरस्कृत होने पर बधाई दी। तो शिक्षक शिक्षिकाओं को भी शुभकामना दी। और कहां इसी तरह संस्था को आगे बढ़ाने के लिए हम सब प्रयासरत रहे। जिससे सबका विकास व मान ब़ढे।