तिल्दा नेवरा : राज्य परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा छत्तीसगढ़ के आदेश अनुसार 19 फरवरी 2024 सोमवार को शासकीय प्राथमिक शाला भाटापारा (रायखेड़ा) में सामाजिक अंकेक्षण किया गया। शासन के निर्देशानुसार प्रत्येक प्राथमिक विद्यालय में बालवाड़ी से कक्षा पांचवी तक के बच्चों की उपलब्धि एवं दक्षता सूचकांक के माध्यम से कक्षाओं में बच्चों का आकलन करते हुए, विद्यार्थी विकास सूचकांक में प्रदर्शित सूची का सामाजिक अंकेक्षण व सत्यापन किया गया ।जिसमें नोडल अधिकारी के रूप में श्री जितेंद्र कुमार वर्मा(व्याख्याता) तथा यशवंत कुमार वर्मा (शिक्षक) द्वारा सत्यापन किया गया ।बलवाड़ी के बच्चों से कम से कम दो अक्षर वाले सरल शब्दों को पहचानना ।वस्तुओं की गिनती और 10 तक की संख्याओं को पहचान करना। उसी प्रकार कक्षा पहली के बच्चों से 4से 5 सरल शब्दों सहित छोटे-छोटे वाक्य पढ़ने तथा गणित में 99 तक संख्याओं को पहचानना। कक्षा दूसरी में सरल शब्दों के 8से 10 वाक्य को पढ़ना साथ ही गणित के 999 तक की संख्याओं को पहचानना साथ ही साथ 99 तक की संख्याओं का जोड़ना और घटाना कक्षा तीसरी स्तर पर अज्ञात पाठ से सही उच्चारण के साथ लगभग 60 शब्द प्रति मिनट की गति से पढ़ना साथ ही साथ गणित में 999 तक की संख्याओं को पढ़ना और लिखना तथा कैलेंडर से तिथि और दिन की पहचान करना। घड़ी में समय देखना । आदि गतिविधियों को तीनों कक्षाओं में अंकेक्षक श्री जितेंद्र कुमार वर्मा व्याख्याता स्वामी आत्मानंद हिंदी माध्यम उत्कृष्ट विद्यालय रायखेड़ा एवं यशवंत कुमार वर्मा शिक्षक पूर्व माध्यमिक विद्यालय राय खेड़ा के द्वारा किया गया। इस अवसर पर शाला प्रबंधन एवं विकास समिति के अध्यक्ष श्री ओंकार प्रसाद ध्रुव, प्रधान पाठक वेंकटेश्वर प्रसाद वर्मा, ओमप्रकाश वर्मा सहायक शिक्षक, दिलीप कुमार वर्मा सहायक शिक्षक,पुनाराम ध्रुव ,राम नारायण निषाद, निर्मल कुमार धृतलहरें ,संतराम वर्मा ,चंद्रशेखर सहित शाला समिति के सदस्य उपस्थित थे।शा प्रा वि रायखेड़ा में बुनियादी साक्षरता व संख्या ज्ञान सामाजिक अंकेक्षण का आयोजन तिल्दा नेवरा : राज्य परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा छत्तीसगढ़ के आदेश अनुसार 19 फरवरी 2024 सोमवार को शासकीय प्राथमिक शाला भाटापारा (रायखेड़ा) में सामाजिक अंकेक्षण किया गया। शासन के निर्देशानुसार प्रत्येक प्राथमिक विद्यालय में बालवाड़ी से कक्षा पांचवी तक के बच्चों की उपलब्धि एवं दक्षता सूचकांक के माध्यम से कक्षाओं में बच्चों का आकलन करते हुए, विद्यार्थी विकास सूचकांक में प्रदर्शित सूची का सामाजिक अंकेक्षण व सत्यापन किया गया ।जिसमें नोडल अधिकारी के रूप में श्री जितेंद्र कुमार वर्मा(व्याख्याता) तथा यशवंत कुमार वर्मा (शिक्षक) द्वारा सत्यापन किया गया ।बलवाड़ी के बच्चों से कम से कम दो अक्षर वाले सरल शब्दों को पहचानना ।वस्तुओं की गिनती और 10 तक की संख्याओं को पहचान करना। उसी प्रकार कक्षा पहली के बच्चों से 4से 5 सरल शब्दों सहित छोटे-छोटे वाक्य पढ़ने तथा गणित में 99 तक संख्याओं को पहचानना। कक्षा दूसरी में सरल शब्दों के 8से 10 वाक्य को पढ़ना साथ ही गणित के 999 तक की संख्याओं को पहचानना साथ ही साथ 99 तक की संख्याओं का जोड़ना और घटाना कक्षा तीसरी स्तर पर अज्ञात पाठ से सही उच्चारण के साथ लगभग 60 शब्द प्रति मिनट की गति से पढ़ना साथ ही साथ गणित में 999 तक की संख्याओं को पढ़ना और लिखना तथा कैलेंडर से तिथि और दिन की पहचान करना। घड़ी में समय देखना । आदि गतिविधियों को तीनों कक्षाओं में अंकेक्षक श्री जितेंद्र कुमार वर्मा व्याख्याता स्वामी आत्मानंद हिंदी माध्यम उत्कृष्ट विद्यालय रायखेड़ा एवं यशवंत कुमार वर्मा शिक्षक पूर्व माध्यमिक विद्यालय राय खेड़ा के द्वारा किया गया। इस अवसर पर शाला प्रबंधन एवं विकास समिति के अध्यक्ष श्री ओंकार प्रसाद ध्रुव, प्रधान पाठक वेंकटेश्वर प्रसाद वर्मा, ओमप्रकाश वर्मा सहायक शिक्षक, दिलीप कुमार वर्मा सहायक शिक्षक,पुनाराम ध्रुव ,राम नारायण निषाद, निर्मल कुमार धृतलहरें ,संतराम वर्मा ,चंद्रशेखर सहित शाला समिति के सदस्य उपस्थित थे।
शा प्रा वि रायखेड़ा मे बुनियादी साक्षरत वव संख्या ज्ञान सामाजिक अंकेक्षण का आयोजन संपन्न
WhatsApp Group
Follow Now
Telegram Group
Join Now
Rajendra Sahu
छत्तीसगढ़ की एक प्रमुख ऑनलाइन समाचार वेबसाइट है जो आपको राज्य के हर कोने से ताज़ा समाचार, शिक्षा अपडेट्स, सरकारी नौकरी सूचनाएं और महत्वपूर्ण घटनाक्रमों की जानकारी प्रदान करती है
For Feedback - cm24news@gmail.com