---Advertisement---

तिल्दा स्कूल में 11वी ने 12 वी के लिए विदाई समारोह का किया आयोजन : बीछडे के भाऊक हुए छात्र छात्राएं

By
Last updated:
Follow Us

तिल्दा : तिल्दा के शा. हा. से. स्कूल में विदाई समारोह का किया गया आयोजन। जहां 12 वीं के छात्र छात्राओं के लिए बीते मंगलवार को यह विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इसमें विद्यालय प्रशासन की ओर से 11 वी के जूनियर छात्रों ने अपने 12 वी के सीनियर छात्र छात्राओं को को विदाई दी।

ज्ञात हो कि इस विदाई कार्यक्रम की शुरुआत। यहां के स्कूल प्राचार्य लकड़ा जी , एवं समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं का स्वागत एवं सम्मान किया गया। जिसमे नर्सिंग साहू , जयश्री वर्मा , विरेन्द्र वर्मा , विपीन देवांगन ,महेंद्र वर्मा , श्यामलाल वर्मा , पुर्निमा , पुनम , कृष्णा ,
प्रेम, विनय, कुजुर , मोहनलाल दूधकामडी , लोकेश , ओमप्रकाश , आदि। अध्यापकों को पुष्प गुच्छ भेंट कर इसके साथ बच्चो को भी गुलाब देकर स्वागत करके किया गया ।

बता दें कि इस कार्यक्रम के दौरान बच्चो ने मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देकर सभी का मन भी मोहा। वही 12 वीं की छात्रा दिव्या पाराशर ने अपने दोस्तों और जूनियर के लिए कुछ पंक्ति कह के अपने भाव व्यक्त किए। कार्यक्रम में रैंप वॉक, मिमिक्री, पोएट्री, गायन और नृत्य जैसे कार्यक्रम शामिल रहें।

गौरतलब हो कि कार्यक्रम के दौरान स्कूल के प्राचार्य लकड़ा सर ने अपने उद्बोधन में बच्चो को उनको भविष्य निर्माण के लिए निर्देशित किया। वही अंत में बच्चो को उपहार देकर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।11वी ने12 वी वालो के लिए विदाई समारोह का किया आयोजन : सीनियर विदा होते हुए भावुक तिल्दा : तिल्दा के शा. हा. से. स्कूल में विदाई समारोह का किया गया आयोजन। जहां 12 वीं के छात्र छात्राओं के लिए बीते मंगलवार को यह विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इसमें विद्यालय प्रशासन की ओर से 11 वी के जूनियर छात्रों ने अपने 12 वी के सीनियर छात्र छात्राओं को को विदाई दी। ज्ञात हो कि इस विदाई कार्यक्रम की शुरुआत। यहां के स्कूल प्राचार्य लकड़ा जी , एवं समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं का स्वागत एवं सम्मान किया गया। जिसमे नर्सिंग साहू , जयश्री वर्मा , विरेन्द्र वर्मा , विपीन देवांगन ,महेंद्र वर्मा , श्यामलाल वर्मा , पुर्निमा , पुनम , कृष्णा , प्रेम, विनय, कुजुर , मोहनलाल दूधकामडी , लोकेश , ओमप्रकाश , आदि। अध्यापकों को पुष्प गुच्छ भेंट कर इसके साथ बच्चो को भी गुलाब देकर स्वागत करके किया गया । बता दें कि इस कार्यक्रम के दौरान बच्चो ने मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देकर सभी का मन भी मोहा। वही 12 वीं की छात्रा दिव्या पाराशर ने अपने दोस्तों और जूनियर के लिए कुछ पंक्ति कह के अपने भाव व्यक्त किए। कार्यक्रम में रैंप वॉक, मिमिक्री, पोएट्री, गायन और नृत्य जैसे कार्यक्रम शामिल रहें। गौरतलब हो कि कार्यक्रम के दौरान स्कूल के प्राचार्य लकड़ा सर ने अपने उद्बोधन में बच्चो को उनको भविष्य निर्माण के लिए निर्देशित किया। वही अंत में बच्चो को उपहार देकर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

IMG 20240222 WA0015
IMG 20240222 WA0014

WhatsApp Group Follow Now
Telegram Group Join Now

Rajendra Sahu

छत्तीसगढ़ की एक प्रमुख ऑनलाइन समाचार वेबसाइट है जो आपको राज्य के हर कोने से ताज़ा समाचार, शिक्षा अपडेट्स, सरकारी नौकरी सूचनाएं और महत्वपूर्ण घटनाक्रमों की जानकारी प्रदान करती है

For Feedback - cm24news@gmail.com

Leave a Comment