बैकुंठ : समीपस्थ ग्राम निनवा मे आयोजित श्री शिव महापुराण कथा के प्रथम दिवस मंगलवार को भब्य कलश यात्रा निकाली गयी. जिसमें समस्त ग्रामवासी शामिल हुए.. कथा वाचक आचार्य पंडित नंदकुमार शर्मा जी निनवा वाले ने बड़े ही सरल शब्दों के साथ शिव महापुराण कथा को श्रद्धालुओं को श्रवण कराए. आचार्य जी ने कहा भगवान शिव की कथा मानव जाति को सुख समृद्धि व आनंद देने वाली है क्योंकि भगवान शिव कल्याण एवं सुख के मूल स्त्रोत हैं। वे संपूर्ण विद्याओं के ईश्वर समस्त भूतों के अधीश्वर, ब्रह्मवेद के अधिपति तथा साक्षात परमात्मा हैं। भगवान भोलेनाथ की कथा में गोता लगाने से मानव को प्रभु की प्राप्ति होती है लेकिन कथा सुनने व उसमें उतरने में अंतर होता है। सुनना तो सहज है लेकिन इसमें उतरने की कला हमें केवल एक संत ही सिखा सकता हैं। उन्होंने बताया कि भगवान शिव ने लोक कल्याण के लिए हलाहल विष का पान कर लिया और अमृत देवताओं को देकर सारी मानव जाती के सामने एक सन्देश रखा कि यदि महान बनना चाहते है तो त्याग की भावना से पोषित होना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि जब तक मानव अज्ञानता के गहन अंधकार से त्रस्त रहेगा तब तक उसका सर्वागीण विकास संभव नहीं हैं। जिस प्रकार बाहर के प्रकाश से बाह्य अंधकार दूर होता है उसी प्रकार आंतरिक ज्ञान प्रकाश से आंतरिक अज्ञान तमस नष्ट होता है। ज्ञान की प्राप्ति किसी पूर्ण गुरू की शरण में जाकर ही होगी, जो मानव के भीतर उस ईश्वरीय प्रकाश को प्रकट कर देते हैं। भगवान शिव के पूजन की विधि सबसे आसान और सहज है। सृष्टि के कल्याणकारी देव महादेव शिव शंकर ही ऐसे देव हैं जो मात्र एक लोटा जल श्रद्धा भाव से ग्रहण कर ही मानव के जीवन को सरल बना देते हैं। शिव हम सभी के आसपास ही विराजमान रहते हैं। न जाने किस रूप में वे अपने भक्तों को दर्शन दे जाएं। आचार्य जी शिव पुराण महात्म्य के अन्तर्गत बिन्दुग ब्राह्मण और चंचुला की कथा सुनाए. उन्होंने बताया कि चंचुला जो कि पाप कर्मों से युक्त थी शिव पुराण की कथा सुनते सुनते अपने प्राण त्याग दी. जिसके बाद चंचुला को शिव लोक के प्राप्ति हो गई. उन्होंने कहा कि जो भी जीव मरण काल मे शिव की कथा सुनता है या शिव जी के नामों का स्मरण करता वह जी सारे पापो से मुक्त होकर शिव लोक को प्राप्त कर लेता है ।
निनवा मे कलश यात्रा के साथ प्रारम्भ हुई शिव महापुराण कथा
WhatsApp Group
Follow Now
Telegram Group
Join Now
Rajendra Sahu
छत्तीसगढ़ की एक प्रमुख ऑनलाइन समाचार वेबसाइट है जो आपको राज्य के हर कोने से ताज़ा समाचार, शिक्षा अपडेट्स, सरकारी नौकरी सूचनाएं और महत्वपूर्ण घटनाक्रमों की जानकारी प्रदान करती है
For Feedback - cm24news@gmail.com