---Advertisement---

वंदे मातरम् डिफेंस एकेडमी तिल्दा से क्षेत्र के 14 युवकों का हुआ आर्मी अग्निवीर में चयन

By
On:
Follow Us

तिल्दा. : तिल्दा ब्लॉक के समीपस्थ क्षेत्र के ग्राम पंचायत रजिया ग्राउंड में पूर्व सैनिकों द्वारा संचालित ” वंदे मातरम् डिफेंस एकेडमी संचालित है। जहां पर नवयुवको को सेना, पुलिस, नैवी, आदि के लिए अनुभवीयो के द्वारा नि:शुल्क प्रशिक्षण दिया जाता है। इसी तारतम्य में चल रहे नि: शुल्क प्रशिक्षण में हमारे क्षेत्र के 14 युवकों चयन हुआ है।

जीनका नाम क्रमशः इस प्रकार से है चंदन वर्मा- सिरवे, रूपेश साहू – गौरखेड़ा , सुनील निषाद- सरफोंगा , थानसिंग- मोहगाॅंव, भूषण- मोहगाॅंव, मानसू – बैकूंठ , राहुल- कुम्हारी, खिलेशवर- खुड़मुड़ी, कपिल- हथबंद, खूबचंद- तुलसी तिल्दा, प्रशांत वर्मा- चांपा , रितेश- रावन, करण सिंह – रिसदा, खिलेश्वर – ब. बाजार आदि का चयन आर्मी भर्ती 2023 अग्निवीर में हुआ है।

ज्ञात हो कि एकेडमी के संरक्षक पूर्व सैनिक महेश वर्मा, अध्यक्ष पूर्व सैनिक खिलेंन्द सिंह वर्मा, मुख्य प्रशिक्षक पूर्व सैनिक डि आर वर्मा, मुख्य प्रशिक्षक पूर्व सैनिक नायब सूबेदार युगल किशोर यादव,मुख्य प्रशिक्षक पूर्व सैनिक हितेश कुमार, व विशेष प्रशिक्षक कमांडो हवलदार दीपक ध्रुव ( आन सर्विस) तथा एकेडमी के सभी प्रशिक्षणार्थी युवक-युवती ने सभी चयनित अग्निवीर प्रशिक्षणार्थी युवकों को उनके उज्जवल भविष्य की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दिया है।

बता दें कि तिल्दा नेवरा के समीपस्थ रजिया मे संचालित इस एकेडमी से व तिल्दा क्षेत्र से इतनी संख्या में आर्मी में भर्ती होना गर्व की बात है। वही इस अवसर पर संरक्षक महेश वर्मा ने बताया। कि इस तरह का प्रशिक्षण तिल्दा क्षेत्र में लगातार जारी रहेगा व क्षेत्र के युवक-युवतीयों को देशसेवा के लिए निरंतर डिफेंस भर्ती हेतु। जागरूक कर ज्यादा से ज्यादा प्रशिक्षण दिया जायेगा.। वर्तमान में अभी छ. ग. पुलिस भर्ती हेतु। विशेष प्रशिक्षण हमारे एकेडमी के प्रशिक्षकों द्वारा दिया जा रहा है व अगामी भर्ती अग्निवीर, 2024,SSC GD 2024,RPF 2024 भर्ती हेतु विशेष प्रशिक्षण चलाया जा रहा है।

गौरतलब हो कि कमांडो हवलदार दीपक सर द्वारा एक महिने की छूट्टी में आकर दिया गया विशेष कमांडो प्रशिक्षण व हमारे प्रशिक्षकों द्वारा विशेष मोटीवेशन प्रशिक्षण प्राप्त कर हमारे एकेडमी के युवाओं का मेहनत और लगन से हमारे एकेडमी व तिल्दा क्षेत्र का नाम रोशन हुआ है। आप सभी को टीम एकेडमी व तिल्दा क्षेत्र की जनता द्वारा बहुत बहुत बधाइयाँ एवं शुभकामनाएं। यह जानकारी एकेडमी के संरक्षक महेश वर्मा ने दिया।

IMG 20240301 WA0050

WhatsApp Group Follow Now
Telegram Group Join Now

Rajendra Sahu

छत्तीसगढ़ की एक प्रमुख ऑनलाइन समाचार वेबसाइट है जो आपको राज्य के हर कोने से ताज़ा समाचार, शिक्षा अपडेट्स, सरकारी नौकरी सूचनाएं और महत्वपूर्ण घटनाक्रमों की जानकारी प्रदान करती है

For Feedback - cm24news@gmail.com

Leave a Comment