---Advertisement---

अग्निवीर में चयनित जवानों का किया गया सम्मान

By
On:
Follow Us

तिल्दा : तिल्दा ब्लॉक के ग्राम पंचायत रजिया में वंदे मातरम् डिफेंस एकेडमी द्वारा संचालित नि:शुल्क प्रशिक्षण केंद्र से प्रशिक्षण प्राप्त कर। अग्निवीर 2023 भर्ती में चयनित हुए। जवानों को रजिया ग्राउंड में अतिथि द्वारा पुष्प माला पहनाकर। शाल, श्री फल भेंट कर सम्मानित किया गया।
जिसमें विशेष अतिथि माननीय श्री अनिल सोनी जी ( नगर पंचायत अध्यक्ष खरोरा ), चंद्र कुमार डड़सेना ( विद्या भारती प्रांतीय समन्वयक), पंच राम यादव ( पार्षद खरोरा),RHM युवराज वैष्णव ( विशेष प्रशिक्षक WTI वेप्पन आर्टी टे्निंग सेंटर नासिक)
प्रशिक्षकगण- पूर्व सैनिक युगल किशोर यादव(हथबंद ),पूर्व सैनिक डि आर वर्मा (खरोरा), संरक्षक पूर्व सैनिक महेश वर्मा ( तिल्दा) , पूर्व सैनिक हितेश कुमार (तिल्दा) , श्री नोहर वर्मा ( सरपंच रजिया) एकेडमी में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे।

बता दें कि इस कार्यक्रम के अवसर पर युवक-युवती व रजिया से बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्तिथ रहें। इस अवसर पर मुख्य अतिथि द्वारा उद्बोधन में युवाओं को बताया। कि निरंतर परिश्रम और कड़ी मेहनत से ही अपने लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है। स्वामी विवेकानंद जी ने कहा था। उठो, जागो और तब तक निरंतर चलते रहो। जब तक सफलता प्राप्त नहीं कर लेते। अतं में अतिथि द्वारा सभी चयनित जवानों को उनके उज्जवल भविष्य की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दिये। समारोह के सफल आयोजन के लिए एकेडमी के संरक्षक पूर्व सैनिक महेश वर्मा ने सभी प्रशिक्षकों , प्रशिक्षणार्थी युवक-युवतीयों, चयनित जवानों व टीम एकेडमी का आभार व्यक्त किया।

IMG 20240303 WA0047
IMG 20240303 WA0046
IMG 20240303 WA0048

WhatsApp Group Follow Now
Telegram Group Join Now

Rajendra Sahu

छत्तीसगढ़ की एक प्रमुख ऑनलाइन समाचार वेबसाइट है जो आपको राज्य के हर कोने से ताज़ा समाचार, शिक्षा अपडेट्स, सरकारी नौकरी सूचनाएं और महत्वपूर्ण घटनाक्रमों की जानकारी प्रदान करती है

For Feedback - cm24news@gmail.com

Leave a Comment