---Advertisement---

ग्राम घूलघूल में पशु प्रदर्शनी मेले का आयोजन संपन्न : मंत्री टंकराम वर्मा रहे उपस्थित

By
On:
Follow Us

तिल्दा नेवरा : आज 5 मार्च दिन मंगलवार को ग्राम घुलघुल जो कि विकासखंड तिल्दा नेवरा के अंतर्गत आता है। इस ग्राम छत्तीसगढ़ रायपुर जिला के द्वारा ग्राम में पशुधन विकास विभाग के द्वारा जिला स्तरीय पशु प्रदर्शनी एवं पशु मेला कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें पशु पक्षियों के विभिन्न वर्गों में अच्छे नस्ल एवं उत्तम उत्पादक गुणवत्ता के आधार पर प्रतियोगिता रखा गया।

IMG 20240305 WA0032

ज्ञात हो कि यहां पशु चिकित्सालय तिल्दा नेवरा के वरिष्ठ पशु चिकित्साधिकारी डा श्री रामस्वरूप वर्मा ने बताया। कि दुधारू गाय वर्ग में 32, दुधारू भैंस वर्ग में 25, उन्नत मादा नल वर्ग में 42, भेड़ बकरी वर्ग में 65, पहले जोड़ी वर्ग में 32, पशुधन को पशुपालकों द्वारा प्रतियोगिता में रखा गया था। जिसमें दुधारू गाय वर्ग में संजय शर्मा नेवर, आकाश अग्रवाल नेवर नेवर, तथा शत्रुघ्न यादव रजिया, के गाय को क्रमशः प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। इसी क्रम में फेर यदु, जितेंद्र मिस्त्री एवं गंगा यदु, के भैंस को क्रमशः प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान, दुधारू भैंस वर्ग तथा बकरा बकरी वर्ग में राकेश साहू, कुमारी, पारस निषाद खपरीकला एवं देवेश्वर वर्मा के बकरा बकरी को क्रमशः प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान मीला। वही बैल जोड़ी वर्ग में ईश्वर साहू, रूपेंद्र यादव, राम जी साहू , के बैल को प्रथम द्वितीय एवं तृतीय सम्मान एवं प्रधान में यश कुमार यादव, मोहगांव से हेमंत यादव, खत्री कलसी, अशोक यादव, वाले को क्रमशः प्रथम द्ववीतीय, तृतीय स्थान तथा कुकुट वर्ग में विष्णु निषाद, महाराज टंडन एवं से विष्णु निषाद को प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।

IMG 20240305 WA0033

बता दें कि इस कार्यक्रम में शासकीय प्राथमिक शाला घुलघुल के छात्रों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई।वही यहां इस अवसर पर लगभग 230 पशुपालक एवं कृषक उपस्थित रहे। संपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन माननीय श्री टैंक राम वर्मा मंत्री छत्तीसगढ़ शासन राजस्व युवा कल्याण एवं खेलकूद विभाग के गरिमामय में संपन्न हुआ ।

IMG 20240305 WA0030

गौरतलब हो कि इस कार्यक्रम में मंत्री टंकराम वर्मा के आलावा शिव शंकर वर्मा सभापति कृषि स्थाई जनपद पंचायत तिल्दा, श्रीमती स्वाति वर्मा जनपद, सहदेव, कुरेशी सरपंच ग्राम पंचायत कोहका, घूलघूल, भागबली साहू , अध्यक्ष भाजपा मंडल तिल्दा ग्रामीण विजय ठाकुर, अध्यक्ष भाजपा किसान मोर्चा तिल्दा ग्रामीण तेजराम वर्मा पूर्व सरपंच घूलघूल आदि सभी की गरिमा में उपस्थिति रही। कार्यक्रम में पशुधन विकास विभाग के संयुक्त संचालक डॉक्टर शंकर लाल उईके, तथा विभाग के जिला स्तर के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन संयुक्त संचालक डॉक्टर शंकर लाल के द्वारा पशुपालकों को पुरस्कार वितरण एवं धन्यवाद ज्ञापन के साथ संपन्न हुआ । इस कार्यक्रम का मंच संचालन के रूप में शिक्षक श्री डोमार वर्मा जी के द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम की पूरी जानकारी विभाग के श्री चंद्रशेखर सिंह राजपूत द्वारा दिया गया ।

IMG 20240305 WA0031

WhatsApp Group Follow Now
Telegram Group Join Now

Rajendra Sahu

छत्तीसगढ़ की एक प्रमुख ऑनलाइन समाचार वेबसाइट है जो आपको राज्य के हर कोने से ताज़ा समाचार, शिक्षा अपडेट्स, सरकारी नौकरी सूचनाएं और महत्वपूर्ण घटनाक्रमों की जानकारी प्रदान करती है

For Feedback - cm24news@gmail.com

Leave a Comment