Chhattisgarh News

कोरबा, अम्बिका परियोजना में ग्रामीणों का विरोध, काम बंद

img 20250320 wa05072851755513001433873 - img 20250320 wa05072851755513001433873





कोरबा, 20 मार्च। मांगों को पूरा किए बगैर प्रबंधन द्वारा काम कराए जाने को लेकर भूस्थापित ग्रामीण नाराज हैं। आज एसईसीएल की अम्बिका परियोजना में ग्राउंड जीरो पर महिलाएँ बैठ गई हैँ और मिट्टी निकालने के कार्य को रोक दी हैं।


अंबिका प्रोजेक्ट में 15 दिनों से ग्रामीणों के कारण कोल परियोजना का कार्य बंद है। गतिरोध दूर करने के लिए आज एसडीएम सीमा पात्रे के साथ एसईसीएल के अधिकारी कर्मचारियों और पुलिस प्रशासन के लोग सदल-बल मौके पर पहुँचे व समझाइश दी जा रही है लेकिन ग्रामीणों द्वारा मांग पूरी किए बगैर काम चालू नहीं होने देने के लिए अड़े हैं। स्थिति तनावपूर्ण हो गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles