सब्जी मंडी डुमरकराई रायपुर में मां कर्मा जयंती धुमधाम से मनाया गया ।
*रायपुर : साहू समाज की आराध्य देवी भक्तिन शिरोमणि मां कर्मा देवी जयंती के अवसर पर छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर स्थित श्रीराम थोक सब्जी मंडी डुमरतराई रायपुर में साहू सदस्यों व सर्व समाज के सदस्यों के साथ मां कर्मा जयंती मनाया गया। इस अवसर पर एक भव्य रैली का आयोजन किया गया। जिसमे खुली जीप मे मां की फोटो के साथ झंडे बाइक के साथ काफी सख्या मे सदस्यो व्दारा मंडी प्रांगण से रैली प्रारंभ करते हुए। देवपुरी लालपुर पचपेड़ी नाका होते हुए।
रायपुर की टिकरापारा स्थित भामाशाह छात्रावास तक ले जाया गया। जहां पर आराध्य देवी भक्तीन कर्मा की स्थीत मंदिर में पूजा अर्चना किया गया ।
उसके बाद वहां से वापस होते हुए। रिंग रोड से गुजरते हुए। लालपुर फल मंडी पहुंचकर। फल व्यापारियों के बीच एक संदेश देते हुए। वहां से वापस डूमरतराई सब्जी मंडी प्रांगण मे लाया गया।जहां आतिशबाजी के साथ इस बाईक रैली का समापन हुआ।
बता दे कि इस सफल रैली मे मुख्य भूमिका श्री सुरजीत साहू,सुशील साहू,राजा निर्मलकर,सेवक भाई ,चंदन भाई,हर्ष भाई, राजेन्द्र कु साहू के साथ,एकमात्र महिला व्यापारी श्रीमती सोनिया जितेंद्र साहू,चेतन साहू,अमित गुप्ता साई ,नीटू गुप्ता , विशाल,सुरेश,संतोष, सोहित राम साहू,भरत साहू,विक्की व समाज के व्यापारियों हमालो का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
इस रैली में समापन पश्चात सभी सदस्यो को लस्सी वितरण किया गया। इस जंयती को सफल बनाने में मंडी के व्यापारियों का विशेष सहयोग योगदान रहा। साथ में जयंती के अवसर पर न्यूज पेपर्स में फुल पेज का विज्ञापन प्रसारित किया गया ।
आगे भी हमें इस तरह का सहयोग आप सभी से मिलता रहेगा। इसी आशा के साथआप सभी को शिरोमणि भक्त मां कर्मा जयंती के अवसर पर आप सभी पर मां की कृपा बनी रहे।
यह जानकारी विष्णु प्रसाद कृपाराम साहू रायपुर के द्वारा दिया गया ।