
महासमुंद : जिला मुख्यालय से लगा गाँव बेलसोंडा जनपद क्षेत्र से जनपद सदस्य के पद पर जीत हासिल करने के बाद महासमुंद जनपद उपाध्यक्ष के पद पहुँच कर अपने कर्तव्य पथ पर अडिग है अपने जनपद क्षेत्र ग्राम खरोरा में जनता जनार्दन के समक्ष जाकर उनके समस्याओं से अवगत हुआ एवं आशीर्वाद लिया।

बता दे कि श्रीमती हुलसी चंद्राकर जी ने कहा कि हम जनप्रतिनिधि वोट मांगने चुनाव के समय अनगिनत जाते हैं। लेकिन जितने के बाद भी हमारी दायित्व बनता है, समय निकालकर देवतुल्य जनता जनार्दन से मेल मिलाप करना उनके समस्याओं से अवगत होना एवं निराकरण करना। ऑफिस कार्यलय से समय निकालकर अपने क्षेत्रों में पहुँच कर सरकार के योजनाओं को मुलभुत सुविधाओं को धरातल तक पहुँचाने की निरतंर प्रयास किया जा रहा है। श्रीमती चन्द्राकर जी का कहना है कि जनता जिस भरोसे पर मुझे अपने जनप्रतिनिधि चुनें हैं उसका मैं निष्ठा पूर्वक निर्वहन करूगीं।
