Political News

महासमुंद जनपद उपाध्यक्ष श्रीमती हुलसी अपने पथ पर अडिग

महासमुंद : जिला मुख्यालय से लगा गाँव बेलसोंडा जनपद क्षेत्र से जनपद सदस्य के पद पर जीत हासिल करने के बाद महासमुंद जनपद उपाध्यक्ष के पद पहुँच कर अपने कर्तव्य पथ पर अडिग है अपने जनपद क्षेत्र ग्राम खरोरा में जनता जनार्दन के समक्ष जाकर उनके समस्याओं से अवगत हुआ एवं आशीर्वाद लिया।

img 20250401 wa00039214093727501704885 - img 20250401 wa00039214093727501704885


बता दे कि श्रीमती हुलसी चंद्राकर जी ने कहा कि हम जनप्रतिनिधि वोट मांगने चुनाव के समय अनगिनत जाते हैं। लेकिन जितने के बाद भी हमारी दायित्व बनता है, समय निकालकर देवतुल्य जनता जनार्दन से मेल मिलाप करना उनके समस्याओं से अवगत होना एवं निराकरण करना। ऑफिस कार्यलय से समय निकालकर अपने क्षेत्रों में पहुँच कर सरकार के योजनाओं को मुलभुत सुविधाओं को धरातल तक पहुँचाने की निरतंर प्रयास किया जा रहा है। श्रीमती चन्द्राकर जी का कहना है कि जनता जिस भरोसे पर मुझे अपने जनप्रतिनिधि चुनें हैं उसका मैं निष्ठा पूर्वक निर्वहन करूगीं।

img 20250401 wa00045868875507997715938 - img 20250401 wa00045868875507997715938

cm24news

आप सभी का हमारे वेबसाइट पर हार्दिक स्वागत है आपको इस वेबसाइट पर छत्तीसगढ़ से जुड़े आवश्यक न्यूज़ एवं अपडेट देखने को मिलेंगे इस वेबसाइट में अलग-अलग वर्गों की रूचि का ख्याल रखते हुए हम खबरों का चयन करते हैं। समसामयिक खबरों के अलावे हम राजनीति, ब्यूरोक्रेसी, अपराध, बिजनेज, गैजेट, आध्यात्म, मनोरंजन, खेलकूद से जुड़ी खबरें आप तक पहुंचाते हैं। देश में कर्मचारी व शिक्षकों का एक बड़ा वर्ग है, उनसे जुडी खबरों को भी हम प्रमुखता की श्रेणी में रखते हैं। युवाओं को रोजगार संबंधी सूचना तत्काल मिले, इसे लेकर भी हमने अपनी वेबसाइट में जॉब/शिक्षा का एक अलग कॉलम रखा है, ताकि युवाओं को रोजगार संबंधी सूचनाएं मिल सके। ~ CM24News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles