
सरकार द्वारा 67 शराब दुकान खोलने का जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी व छत्तीसगढीया क्रांति सेना ने किया विरोध
तिल्दा नेवरा : क्षेत्र के छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना और जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी के द्वारा छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा 67 नये शराब दुकान खोलने का पुरजोर विरोध किया। इस के लिए तिल्दा नेवरा के पंडित दिनदयाल उपाध्याय चौक मे एकत्रित होकर नारे बाजी किया गया। इस पर पदाधिकारियो का कहना है कि छत्तीसगढ़ मे पुर्ववर्ती सरकार एवं वर्तमान सरकार के शराब कि नदिया बहांई जा रही है। छत्तीसगढ़ के धान के कटोरा को दारू का कटोरा बनाया जा रहा।

बता दे कि इस पर छत्तीसगढीया क्रांति सेना के कार्यकर्ताओं ने कहा कि नये शराब दुकान खोले जाने पर छत्तीसगढ़ के लोगों का ही नुकसान है। क्योंकि शराब हि सारे अपराध व फसाद का मुल कारण है। इससे ही अपराध बढ़ रहे ,चोरी, लुटपाट,हत्या जईसे मामले छत्तीसगढ़ मे बढ़ रहे। ,घरेलू हिंसा का मामला अन्य प्रदेश से अधिक है। सड़क दुर्घटना मे तेजी आयी है ,छोटे छोटे बच्चे गलत रास्ते मे जा रहे हैं , जिसका मुल कारण शराब ही है।
ज्ञात हो कि इन सब की जानकारी सरकार को भलीभांति होने के बाद भी सरकार शराब को बढावा दे रही है। ,जीसके कारण छत्तीसगढ़ कि दुर्दशा दयनिय है। वही छत्तीसगढ़ मे बिहार तिहार के बाद ओडिया तिहार सरकार के द्वारा मनाया जा रहा है। जीसका भी विरोध किया जा रहा है।

सरकार के इस कृत्य का छत्तीसगढीया क्रांति सेना के द्वारा विरोध करने वालों मे योगेश साहू ,तेजराम देवांगन, दीपक वर्मा,सोनू साहू ,अविराज साहू, महेश् साहू राकेश् साहू, प्रदिप साहू,डामन साहू , मांगसिंग साहु,कमलेश साहू,साजन निषाद,टेकराम साहू ,अजय साहू, केवल साहू , डामन साहू सीताराम साहू उपस्थित थे।