Chhattisgarh News

सरकार द्वारा 67 शराब दुकान खोलने का जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी व छत्तीसगढीया क्रांति सेना ने किया विरोध

तिल्दा नेवरा : क्षेत्र के छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना और जोहार छत्‍तीसगढ़ पार्टी के द्वारा छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा 67 नये शराब दुकान खोलने का पुरजोर विरोध किया। इस के लिए तिल्दा नेवरा के पंडित दिनदयाल उपाध्याय चौक मे एकत्रित होकर नारे बाजी किया गया। इस पर पदाधिकारियो का कहना है कि छत्‍तीसगढ़ मे पुर्ववर्ती सरकार एवं वर्तमान सरकार के शराब कि नदिया बहांई जा रही है। छत्‍तीसगढ़ के धान के कटोरा को दारू का कटोरा बनाया जा रहा।

img 20250402 wa00136955252577203946684 - img 20250402 wa00136955252577203946684

बता दे कि इस पर छत्तीसगढीया क्रांति सेना के कार्यकर्ताओं ने कहा कि नये शराब दुकान खोले जाने पर छत्‍तीसगढ़ के लोगों का ही नुकसान है। क्योंकि शराब हि सारे अपराध व फसाद का मुल कारण है। इससे ही अपराध बढ़ रहे ,चोरी, लुटपाट,हत्या जईसे मामले छत्‍तीसगढ़ मे बढ़ रहे। ,घरेलू हिंसा का मामला अन्य प्रदेश से अधिक है। सड़क दुर्घटना मे तेजी आयी है ,छोटे छोटे बच्चे गलत रास्ते मे जा रहे हैं , जिसका मुल कारण शराब ही है।

ज्ञात हो कि इन सब की जानकारी सरकार को भलीभांति होने के बाद भी सरकार शराब को बढावा दे रही है। ,जीसके कारण छत्‍तीसगढ़ कि दुर्दशा दयनिय है। वही छत्‍तीसगढ़ मे बिहार तिहार के बाद ओडिया तिहार सरकार के द्वारा मनाया जा रहा है। जीसका भी विरोध किया जा रहा है।

img 20250402 wa00145919911856519307248 - img 20250402 wa00145919911856519307248

सरकार के इस कृत्य का छत्तीसगढीया क्रांति सेना के द्वारा विरोध करने वालों मे योगेश साहू ,तेजराम देवांगन, दीपक वर्मा,सोनू साहू ,अविराज साहू, महेश् साहू राकेश् साहू, प्रदिप साहू,डामन साहू , मांगसिंग साहु,कमलेश साहू,साजन निषाद,टेकराम साहू ,अजय साहू, केवल साहू , डामन साहू सीताराम साहू उपस्थित थे।

cm24news

आप सभी का हमारे वेबसाइट पर हार्दिक स्वागत है आपको इस वेबसाइट पर छत्तीसगढ़ से जुड़े आवश्यक न्यूज़ एवं अपडेट देखने को मिलेंगे इस वेबसाइट में अलग-अलग वर्गों की रूचि का ख्याल रखते हुए हम खबरों का चयन करते हैं। समसामयिक खबरों के अलावे हम राजनीति, ब्यूरोक्रेसी, अपराध, बिजनेज, गैजेट, आध्यात्म, मनोरंजन, खेलकूद से जुड़ी खबरें आप तक पहुंचाते हैं। देश में कर्मचारी व शिक्षकों का एक बड़ा वर्ग है, उनसे जुडी खबरों को भी हम प्रमुखता की श्रेणी में रखते हैं। युवाओं को रोजगार संबंधी सूचना तत्काल मिले, इसे लेकर भी हमने अपनी वेबसाइट में जॉब/शिक्षा का एक अलग कॉलम रखा है, ताकि युवाओं को रोजगार संबंधी सूचनाएं मिल सके। ~ CM24News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles