Latest News

राष्टीय अग्निशमन सेवा सप्ताह का किया शुभारंभअल्ट्राटेक बैकुंठ मे

तिल्दा नेवरा : समीपस्थ क्षेत्र के बैकुंठ सीमेंट वर्क्स में प्रति वर्ष की तरह। इस वर्ष भी 14 अप्रैल से 20 अप्रैल तक राष्ट्रीय अग्निशमन सेवा सप्ताह मनाया जा रहा है।जिसका गेटमिटिग के माध्यम से कार्यक्रम का शुभारंभ 15 अप्रैल को ध्वजा रोहण से किया गया। कार्यक्रम में अग्नि शमन सेवा सप्ताह के महत्व, उद्देश्य एवं इसके पालन की आवश्यकता के बारे में सभी को जागरूक किया गया। इस सप्ताह के मनाये जाने वाले घटना के चलते मनाया जाता है। जो कि 14 अप्रैल 1944 को विक्टोरिया बंदरगाह पर फोर्ट स्टीकेन जहाज में हुए। विशाल अग्निकांड में शहीद हुए। फायर कर्मियों को श्रद्धांजलि देने के उद्देश्य से व अग्नि सुरक्षा नि के पालन ले मनाया जाता है।

IMG 20240415 WA0029

ज्ञात हो कि कार्यक्रम में इस सप्ताह में होने वाले कार्यक्रमों के बारे में तथा नुक्कड़ के माध्यम से लोगो को अग्नि सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया। तथा अग्नि सेवा एवं संयंत्र की सुरक्षा में सक्रिय योगदान देने वाले कर्मियों को पुरुष्कृत किया गया।

IMG 20240415 WA0028

मुख्य सुरक्षा एवं अग्नि सुरक्षा अधिकारी श्री सुशांता कुमार मोहापात्रा ने सभी कामगारों भाईयो से अग्नि सुरक्षा से संबंधित नियमो के पालन के लिए अनुरोध किया एवं विश्वाश दिलाया कि सुरक्षा विभाग संयंत्र एवं आस पास के ग्रामीण क्षेत्रों में होने वाले किसी भी अग्नि दुर्घटना का सामना करने के लिए सदैव तत्पर रहेगा।

IMG 20240415 WA0030

गौरतलब है कि इस अवसर पर संयंत्र के अधिकारियों के द्वारा विचारोंद्धोधन किया गया ।जिसमे अपने उद्बोधन में श्री सौरभ वाजपेई फंक्शनल हैड टेक्निकल, ने फायर विभाग के कार्य एवं तैयारियों की सराहना की एवं भविष्य में और भी सतर्क रहने के लिए प्रेरित किया।

IMG 20240415 WA0027

बता दे कि उक्त कार्यक्रम में श्री ,सुनंदा बाशु फंक्शनल हैड अकाऊंट, श्री उदय शंकर लाल डी एच ई आर एडमिशन , श्री आलोक पाठक डी एच सेफ्टी ,श्री अजय चतुर्वेदी, ओंकार नाथ मिश्रा,ब्रजेश पटेल तथा संयंत्र के सभी अधिकारी गण एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।यह जानकारी ब्रजेश पटेल के द्वारा दिया गया।

IMG 20240415 WA0031
WhatsApp Group Follow Now
Telegram Group Join Now

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *