तिल्दा नेवरा : रायपुर जिला के तिल्दा ब्लाँक के ग्राम सासाहोली में प्रातः सुबह को सेवा जस गीत समिती व ग्राम वासियों द्वारा श्री राम जी की प्रति दिन मांदर व झांझ मंदिरा के धुन में समिती के सदस्यो व ग्रामवासियो के महिलाओं व छोटे छोटे बच्चो द्वारा राम धुनी भजन किर्तन कर मांदर झांझ की थाप में जय जय राम जय श्री राम जी की जयघोष का गुण गान करते हुए गांव के हर गली मोहल्ले में दिन प्रति दिन भम्रण करते हुए । ग्राम में घरो घर अन्न दान दिया जा रहा है। जिससे की श्री राम जी की भजन किर्तन से ग्राम भक्ति मय में लिन हो रहे है। श्री राम जी की ध्वजा भी लहरा रहे है।जो की अयोध्या से आये पुण्य अक्षत को घरो घर में वितरण कर निमंत्रण भी दिया जा रहा है। 22 जनवरी को होने वाले भव्य श्री राम मंदिर की अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा समारोह के उपल्क्ष में 22 जनवरी को हमारे ग्राम के अलावा सभी ग्राम में श्री राम जी के जयघोष व भक्ति मय में श्रद्धलुओ गण लीन हो जायेगे इसी क्रम में हमारे ग्राम सासाहोली के हदृय स्थल कहे जाने वाले गांधी चौक में श्री राम जी जानकी माता व लक्ष्मण जी की प्रतिमा की विधि व्रत पुजा अर्चना भी समिती व ग्रामवासियो के सहयोग से किया जायेगा प्रभात फेरी में मुख्य रूप से वार्ड पार्षद जितेन्द्र धुव्र / पूर्व पार्षद प्रेम धुव्र / लच्छु वर्मा / टिकेश्वर वर्मा / उत्तम वर्मा / दुर्गेश पटेल / भागवत वर्मा / रामलाल नेताम / अरणव नेताम / कैलाश यदु / रोहित वर्मा / ईश्वर पटेल / देवी लाल पटेल / संतोष चंद्राकर / विनोद नेताम / दशरत धुव्र / एवंम महिलाओं में श्री मति दुर्गा पटेल / कुमारी राजपुत / अनिता राजपुत / सावित्री पटेल / यामनि निषाद / बिमला निषाद / कुवरीया निषाद / संतोषी चौहान व छोटे छोटे बच्चो द्वारा श्री राम जी
श्री राम जी की प्रातःप्रभात फेरी निकाली जा रही है।
WhatsApp Group
Follow Now
Telegram Group
Join Now
Rajendra Sahu
छत्तीसगढ़ की एक प्रमुख ऑनलाइन समाचार वेबसाइट है जो आपको राज्य के हर कोने से ताज़ा समाचार, शिक्षा अपडेट्स, सरकारी नौकरी सूचनाएं और महत्वपूर्ण घटनाक्रमों की जानकारी प्रदान करती है
For Feedback - cm24news@gmail.com