
तिल्दा नेवरा : को तिल्दा नेवरा शहर को हमलावर घुमंतू नंदी से मुक्त किया गया। जिसने पूर्व में शहर के प्रतिष्ठित शिक्षक श्री रामावतार पांडेय पर हमला कर उन्हें गंभीर रूप से चोटिल कर दिया था। जिसके कारण वह कई महीनों से चलने में असमर्थ है। नंदी के हमले में उनके ही जैसे शहर के कई बुजुर्ग भी चोटिल हुए हैं। इसके अलावा नंदी के कारण रोड़ के किनारे फल और सब्जियों के विक्रेता तथा रोड़ पर चलने वाले आम नागरिक भी आतंकित थे ।

बता दे कि जिसे देखते हुए। जनमानस की सुरक्षा के लिए तिल्दा नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती चंद्रकला डॉ खुमान वर्मा के द्वारा नगरपालिका CMO सर एवं पशु चिकित्सालय तिल्दा से चर्चा की गई। जिनके सहयोग से पशु चिकित्सालय तिल्दा के चिकित्सकों की टीम के द्वारा योजना बद्ध तरीके से रायपुर के चल-चिकित्सा इकाई के जिला नोडल अधिकारी डाँ विक्रम पाठक के सहयोग से तिल्दा विकासखण्ड चल-चिकित्सा इकाई के नोडल अधिकारी डॉ रामस्वरूप वर्मा जी के प्रयास से नंदी को ट्रेंकुलाइज किया गया व उसकी आक्रामकता को कम करने के लिए बर्डिजो कैस्ट्रेटर से बधियाकृत किया गया।

बता दे कि उक्त नंदी को काबू में करने में नाथं पहनाईं गई। जिसके उपरांत पशु रेस्क्यू वाहन के माध्यम से गौशाला भेजा गया। इस कार्य में पशु चिकित्सालय तिल्दा से श्री अशोक कश्यप, श्री राजनरायन यादव एवं श्री पुनीत मिश्रा उपस्थित थे तथा नगर पालिका तिल्दा-नेवरा से श्री कोदुराम वर्मा अपने सहयोगी साथीयों के साथ विशेष सहयोग किया।
नगर पालिका अध्यक्ष एवं रेस्क्यू स्थल पर उपस्थित लोगों द्वारा शहर के जनमानस के सुरक्षा हेतु की गई सहायता के लिए पशुपालन विभाग को भरपूर धन्यवाद दिया।
