Chhattisgarh News

तिल्दा के खतरनाक घुमंतु नंदी को रेसक्यु कर पकड कर शहरवासियों को निजात दिलाया गया

तिल्दा नेवरा : को तिल्दा नेवरा शहर को हमलावर घुमंतू नंदी से मुक्त किया गया। जिसने पूर्व में शहर के प्रतिष्ठित शिक्षक श्री रामावतार पांडेय पर हमला कर उन्हें गंभीर रूप से चोटिल कर दिया था। जिसके कारण वह कई महीनों से चलने में असमर्थ है। नंदी के हमले में उनके ही जैसे शहर के कई बुजुर्ग भी चोटिल हुए हैं। इसके अलावा नंदी के कारण रोड़ के किनारे फल और सब्जियों के विक्रेता तथा रोड़ पर चलने वाले आम नागरिक भी आतंकित थे ।

img 20250405 wa00855542925051433648926 - img 20250405 wa00855542925051433648926

बता दे कि जिसे देखते हुए। जनमानस की सुरक्षा के लिए तिल्दा नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती चंद्रकला डॉ खुमान वर्मा के द्वारा नगरपालिका CMO सर एवं पशु चिकित्सालय तिल्दा से चर्चा की गई। जिनके सहयोग से पशु चिकित्सालय तिल्दा के चिकित्सकों की टीम के द्वारा योजना बद्ध तरीके से रायपुर के चल-चिकित्सा इकाई के जिला नोडल अधिकारी डाँ विक्रम पाठक के सहयोग से तिल्दा विकासखण्ड चल-चिकित्सा इकाई के नोडल अधिकारी डॉ रामस्वरूप वर्मा जी के प्रयास से नंदी को ट्रेंकुलाइज किया गया व उसकी आक्रामकता को कम करने के लिए बर्डिजो कैस्ट्रेटर से बधियाकृत किया गया।

img 20250405 wa00891351072176020904579 - img 20250405 wa00891351072176020904579

बता दे कि उक्त नंदी को काबू में करने में नाथं पहनाईं गई। जिसके उपरांत पशु रेस्क्यू वाहन के माध्यम से गौशाला भेजा गया। इस कार्य में पशु चिकित्सालय तिल्दा से श्री अशोक कश्यप, श्री राजनरायन यादव एवं श्री पुनीत मिश्रा उपस्थित थे तथा नगर पालिका तिल्दा-नेवरा से श्री कोदुराम वर्मा अपने सहयोगी साथीयों के साथ विशेष सहयोग किया।
नगर पालिका अध्यक्ष एवं रेस्क्यू स्थल पर उपस्थित लोगों द्वारा शहर के जनमानस के सुरक्षा हेतु की गई सहायता के लिए पशुपालन विभाग को भरपूर धन्यवाद दिया।

img 20250405 wa0090754721453788564671 - img 20250405 wa0090754721453788564671

cm24news

आप सभी का हमारे वेबसाइट पर हार्दिक स्वागत है आपको इस वेबसाइट पर छत्तीसगढ़ से जुड़े आवश्यक न्यूज़ एवं अपडेट देखने को मिलेंगे इस वेबसाइट में अलग-अलग वर्गों की रूचि का ख्याल रखते हुए हम खबरों का चयन करते हैं। समसामयिक खबरों के अलावे हम राजनीति, ब्यूरोक्रेसी, अपराध, बिजनेज, गैजेट, आध्यात्म, मनोरंजन, खेलकूद से जुड़ी खबरें आप तक पहुंचाते हैं। देश में कर्मचारी व शिक्षकों का एक बड़ा वर्ग है, उनसे जुडी खबरों को भी हम प्रमुखता की श्रेणी में रखते हैं। युवाओं को रोजगार संबंधी सूचना तत्काल मिले, इसे लेकर भी हमने अपनी वेबसाइट में जॉब/शिक्षा का एक अलग कॉलम रखा है, ताकि युवाओं को रोजगार संबंधी सूचनाएं मिल सके। ~ CM24News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles