
रायपुर : छत्तीसगढ़ में विकास की दिशा में तेजी से काम किया जा रहा है। जिसके लिए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय जी के नेतृत्व में मंत्री टंकराम वर्मा जी के प्रयास से अब बलौदाबाजार मे भी रेल दौड़गी। जिसके लिए प्रधान मंत्री व रेल मंत्री के द्वारा मंजूरी दे दी गई है।

बता दे कि केंद्रीय कैबिनेट ने बलौदाबाजार को जोड़ने वाली खरसिया-नया रायपुर-परमालकसा के बीच 5वीं और 6वीं रेल लाइन को मंजूरी दे दी है। इससे आवागमन आसान होगा, क्षेत्र में व्यापार का विस्तार होगा और औद्योगिक विकास को नई गति मिलेगी।
गौरतलब हो कि सभी बलौदाबाजार वासियों की ओर से आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी और मान. रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव जी का मंत्री टंकराम वर्मा जी ने हृदयतल से बहुत-बहुत आभार व्यक्त किया है ।