Latest News
निर्वाचन क्षेत्र को प्रभावित करने हेतु पैसा बांटने लाये रकम जप्त
राजनांदगांव : एफएसटी एवं डोंगरगढ़ पुलिस की संयुक्त कार्यवाही
दो प्रकरण में कुल- 173287/-रू0 जप्त
कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं को बांटने लाये थे रकम
शांति भंग एवं संज्ञेय अपराध की घटना घटित होने की अंदेशा पर 01 के विरूद्ध की गई प्रतिबंधात्मक कार्यवाही।
आगामी लोेकसभा निर्वाचन- 2024 में कांग्रेस पक्ष में वोट डलवाने हेतु वाहन में पैसा परिवहन होने की सूचना पर एफएसटी दल क्रमांक- 04 विधानसभा क्षेत्र क्र0- 74 डोंगरगढ़ के दल प्रभारी संजय बोपचे ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी (कार्यपालिक मजिस्टेªट) अपने टीम के साथ एवं थाना प्रभारी निरीक्षक सी0आर0 चन्द्रा, उप निरीक्षक शंकर गिरी गोस्वामी द्वारा मौके पर शिवाजी होटल के पास पंहूच कर वाहन क्रमांक- सीजी 08/5712 को रोककर चेक करने पर वाहन में कुल 06 नग लिफाफा पाया गया उक्त लिफाफा में प्रत्येक में 10000-10000 रूपये भरा हुआ कुल रकम 60000/-रू0 मिला चालक सोनुराम साहू ग्राम ढाबा पोस्ट टप्पा तहसील डोंगरगांव जिला राजनांदगांव एवं उसके साथ बैठे बिसम्बर ग्राम तिलईरवार पोस्ट टप्पा तहसील डोंगरगांव द्वारा उक्त रकम को राजनांदगंव लोकसभा क्षेत्र में कांग्रेस के पक्ष में वोंट देने हेतु कांग्रेस पार्टी के बुथ कार्यकर्ताओं को बांटने आना बताने पर उक्त रकम को विधिवत बरामद किया गया है।
इसी प्रकार सफारी वाहन क्रमांक सीजी 04 एचसी 8469 को चेक करने पर वाहन में कुल- 113287/-रू0 मिलने पर लोकेन्द्र सिंग पिता स्व0 आर0एस0 सिंग उम्र- 52 साल, निवासी नेहरू नगर, थाना सुपेला जिला दुर्ग से पुछताछ करने पर उक्त रकम को राजनांदगंव लोकसभा क्षेत्र में कांग्रेस के पक्ष में वोंट देने हेतु कांग्रेस पार्टी के बुथ कार्यकर्ताओं को बांटने आना बताने पर उक्त रकम को विधिवत बरामद किया गया है एवं आज दिनांक को लोकेन्द्र सिंग द्वारा अपने पैसा को जप्त किये हो कहकर एफएसटी दल क्र0- 04 को पैसा वापस करने की धमकी देकर वाद-विवाद करने पर शांति भंग होने व संज्ञेय अपराध की घटित होने की अंदेशापर अनावेदक के विरूद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही किया गया है।
यदि एफएसटी एवं डोंगरगढ़ पुलिस द्वारा समय पर चेककर उक्त रकम की जप्ती कार्यवाही नहीं की जाती तो अवश्य ही चुनाव को प्रभावित कर सकते थे।
WhatsApp Group
Follow Now
Telegram Group
Join Now