Educational News

फिर राशन दुकानों के सत्यापन के बिना नहीं बांटेगा चांवल : पुरानी जांच पुरी नही हुई

रायपुर : खाद्य विभाग के अजीबोगरीब फैसले ने आम लोगों के साथ ही 13779 राशन दुकानदारों को परेशान कर – दिया है। विभाग की सचिव पी अन्बलगन की ओर – से राज्य के सभी कलेक्टरों को चिट्ठी भेजकर कहा है कि दो साल पहले राशन दुकानों में जो गड़बड़ी – मिली थी उसकी जांच अब तक पूरी नहीं हो पाई है। 11 से 10 ऐसे में राज्य के सभी राशन दुकानों का 1 – अप्रैल तक भौतिक सत्यापन किया जाए। यानी राशन – दुकानों में कितना राशन बाकी था। कितना बंटा और – दुकान के खिलाफ कोई मामला तो लंबित नहीं है। यह सबकी जांच की जाए। वही जिन दुकानों की जांच पूरी हो – वहां से राशन देना शुरू कर दिया जाए। जिन दुकानों की जांच नहीं हुई वहां से राशन न बांटा जाए।

बता दे कि यह खाद्य विभाग के इस आदेश के बाद कई जिलों के राशन दुकानों में राशन बांटने का काम ही नहीं हो पा रहा है।खाद्य मंत्रालय के इस फरमान के अनुसार खाद्य विभाग के निरीक्षकों सहित राजस्व और सहकारिता विभाग के कर्मचारी 10 अप्रैल तक 13 हजार से ज्यादा दुकानों का सत्यापन पूरा करेंगे।

गौरतलब हो कि इस फैसले का अफसरों ने भी विरोध शुरू कर दिया है। खाद्य विभाग अपने प्रभार की दुकानों की जांच अन्य विभाग के अधिकारियों से नहीं कराना चाहता है। करीब दो साल पहले हुई। जांच में पांच हजार से ज्यादा दुकानों में बड़े पैमाने में गड़बड़ी पाई गई थी। इसके बाद से जांच चल रही है। नए आदेश में खाद्य निरीक्षक का आधार राशन दुकान से लिंक कर दिया गया है। निरीक्षक अपने उंगलियों का इंप्रेशन नहीं देगा। तब तक दुकान की जांच नहीं हो सकेगी।

जाने क्या था चावल फर्जीवाड़ा का मामला

ज्ञात हो कि केंद्र सरकार की ओर से राज्यभर के राशन दुकानों की जांच कराई गई थी। सरकार का आरोप था कि राशन दुकानों में कई महीने का स्टॉक बाकी होने के बावजूद उन्हें नया स्टॉक जारी किया जाता रहा। राज्यभर में 216 करोड़ के चावल के फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ था। राज्य की 13779 राशन दुकानों को पिछले साल मार्च में ही ऑनलाइन स्टॉक अपडेट करना था, लेकिन केवल 691 राशन दुकानों ने ही किया। 33 जिलों में अभी भी राशन दुकानों से 15.57 लाख मीट्रिक टन चावल और 48 हजार क्विंटल शक्कर गायब है। इसकी कीमत 200 करोड़ से भी ज्यादा है। खाद्य विभाग ने इसी को लेकर आदेश जारी किया है कि जांच पूरी होने के बाद ही राशन बांटा जाए।

cm24news

आप सभी का हमारे वेबसाइट पर हार्दिक स्वागत है आपको इस वेबसाइट पर छत्तीसगढ़ से जुड़े आवश्यक न्यूज़ एवं अपडेट देखने को मिलेंगे इस वेबसाइट में अलग-अलग वर्गों की रूचि का ख्याल रखते हुए हम खबरों का चयन करते हैं। समसामयिक खबरों के अलावे हम राजनीति, ब्यूरोक्रेसी, अपराध, बिजनेज, गैजेट, आध्यात्म, मनोरंजन, खेलकूद से जुड़ी खबरें आप तक पहुंचाते हैं। देश में कर्मचारी व शिक्षकों का एक बड़ा वर्ग है, उनसे जुडी खबरों को भी हम प्रमुखता की श्रेणी में रखते हैं। युवाओं को रोजगार संबंधी सूचना तत्काल मिले, इसे लेकर भी हमने अपनी वेबसाइट में जॉब/शिक्षा का एक अलग कॉलम रखा है, ताकि युवाओं को रोजगार संबंधी सूचनाएं मिल सके। ~ CM24News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles