Political News

भारतीय जनता पार्टी स्थापना दिवस धूम धाम से मनाया गया

सरायपाली (सुरोतीलाल लकड़ा) : सरायपाली विधानसभा में 06 अप्रैल 2025 को भाजपा मण्डल बलौदा द्वारा भाजपा की स्थापना दिवस ग्राम गिधामुण्डा में मनाया गया। कार्यक्रम में प्रदेश उपाध्यक्ष. छ.ग.महिला आयोग सदस्य श्रीमती सरला कोसरिया जी, महासमुंद जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र क्र.14 श्रीमती कुमारी भास्कर जी एवं अन्य भाजपा के वक्ताओं का संबोधन हुआ।

img 20250407 wa00261189148667766087751 - img 20250407 wa00261189148667766087751


बता दे कि गिधामुण्डा से बाइक रैली गिधामुण्डा, बेलडीह पठार, तोषगाँव, अन्तर्ला, गोहेरापाली, तोरेसिंहा, मुड़पहार, सेमलिया, नयागाँव, मोहगाँव, पालीडीह, सिरबोड़ा में रैली समापन, आमसभा कार्यक्रम समापन हुआ।


कार्यक्रम में उपस्थित श्रीमती सरला कोसरिया, श्रीमती कुमारी भास्कर, मण्डल अध्यक्ष निलाम्बर ताण्डी, मंडल महामंत्री उपेंद्र साहू, गिरीश साहू, धनेश्वर भास्कर, राजकुमार पटेल (कार्यक्रम प्रभारी), श्रीमती सत्यस्मिता (वर्षा) साहु (कार्यक्रम सह प्रभारी), विजय प्रधान, देवानंद पटेल, मिडीया प्रभारी सत्यप्रकाश साहु, गिरिजा शंकर (राजेश ) मेहेर, सुभाष प्रधान, वेदब्यास साहु, प्रताप साहु, हेमसागर साहु, श्रीमती पद्मीनी भोई, श्रीमती दीनता कुम्हार, उद्धव नंद, झनकराम मिरी, सुरेश कुम्हार, महेन्द्र साहु, अभिमन्यु नैरोजी, दीपक डड़सेना, नीलांचल पांडे, मोहित रौतिया, घनश्याम भोई, दयानिधि जाल, बृंदावन पटेल, निरंजन कठार, जितेंद्र प्रधान, प्रताप जाल, सन्नी नायक, थबीरप्रसाद नैरोजी, रेशम पटेल, पितांबर साव, कुलदीप साहू, महेंद्र नायक, श्रीमती चंद्रमा नेरोजी (सिरबोड़ा सरपंच) श्रीमती पंकजनी भोई, बबली बुड़ेक, मालती सिदार, मोहन बाघ, अंजना राजहंस, गंगाराम बुड़ेक, किया भोई, भोलाशंकर नंद ,उत्तर कठार, मधुमंगल छत्तर, प्रदीप छत्रपति, नारायण भोई (पंचगण)भाजपा कार्यकर्ता, माताएँ, बहनें ,ग्रामीण जन उपस्थित रहे।

cm24news

आप सभी का हमारे वेबसाइट पर हार्दिक स्वागत है आपको इस वेबसाइट पर छत्तीसगढ़ से जुड़े आवश्यक न्यूज़ एवं अपडेट देखने को मिलेंगे इस वेबसाइट में अलग-अलग वर्गों की रूचि का ख्याल रखते हुए हम खबरों का चयन करते हैं। समसामयिक खबरों के अलावे हम राजनीति, ब्यूरोक्रेसी, अपराध, बिजनेज, गैजेट, आध्यात्म, मनोरंजन, खेलकूद से जुड़ी खबरें आप तक पहुंचाते हैं। देश में कर्मचारी व शिक्षकों का एक बड़ा वर्ग है, उनसे जुडी खबरों को भी हम प्रमुखता की श्रेणी में रखते हैं। युवाओं को रोजगार संबंधी सूचना तत्काल मिले, इसे लेकर भी हमने अपनी वेबसाइट में जॉब/शिक्षा का एक अलग कॉलम रखा है, ताकि युवाओं को रोजगार संबंधी सूचनाएं मिल सके। ~ CM24News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles