Chhattisgarh News

बिलाड़ी मे एक व्यक्ति अपने घर के सामने पेड़ पर लगाई फांसी

तिल्दा नेवरा : समीपस्थ क्षेत्र के तिल्दा सिमगा मार्ग पर स्थित ग्राम बिलाड़ी मे आज दिनांक 09/04/2025 को एक व्यक्ति को फांसी,पर लटके देखा गया।

img 20250409 wa00064348433608304922667 - img 20250409 wa00064348433608304922667

बता दे कि बिती रात ग्राम बिलाड़ी निवासी संतोष निषाद, पिता कोदू राम निषाद, उम्र 50 वर्ष ने तकरीबन रात 9 बजे से, 10 बजे तक के बीच में अपने घर के सामने बाड़ी मे आम पेड़ पर फांसी लगा लीया। जिसमे की उक्त व्यक्ती मजदूरी का कार्य करता था व अपना घर का मुखिया था ।
रात में ही पुलिस को सूचना दे दी गई थी । फांसी लगाने का करण अभी अज्ञात बताई गई है।

img 20250409 wa00115402079227174098612 - img 20250409 wa00115402079227174098612

ज्ञात हो कि सुबह होने पर आस पास के लोगो ने देखा। तो गांव मे हाहाकार मच गया। वही परिवारजन सदमे मे आ गये। सरपंच ,जनपद सदस्य को सूचना दिया गया।

इस अवसर पर सरपंच उपसरपंच ,जनपद सदस्य वहां मौजूद रहे। पुलिस को सूचना देने पर पुलिस तत्काल घटना स्थल पहुंचकर मर्ग कायम कर बाडी को अपने कब्जे मे लिया। तब पंचनामा कर पुलिस जांच मे जुट गई। वही पोस्टमार्टम के लिए शव को तिल्दा सीएचसी भेजा दिया गया।

cm24news

आप सभी का हमारे वेबसाइट पर हार्दिक स्वागत है आपको इस वेबसाइट पर छत्तीसगढ़ से जुड़े आवश्यक न्यूज़ एवं अपडेट देखने को मिलेंगे इस वेबसाइट में अलग-अलग वर्गों की रूचि का ख्याल रखते हुए हम खबरों का चयन करते हैं। समसामयिक खबरों के अलावे हम राजनीति, ब्यूरोक्रेसी, अपराध, बिजनेज, गैजेट, आध्यात्म, मनोरंजन, खेलकूद से जुड़ी खबरें आप तक पहुंचाते हैं। देश में कर्मचारी व शिक्षकों का एक बड़ा वर्ग है, उनसे जुडी खबरों को भी हम प्रमुखता की श्रेणी में रखते हैं। युवाओं को रोजगार संबंधी सूचना तत्काल मिले, इसे लेकर भी हमने अपनी वेबसाइट में जॉब/शिक्षा का एक अलग कॉलम रखा है, ताकि युवाओं को रोजगार संबंधी सूचनाएं मिल सके। ~ CM24News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles