
तिल्दा नेवरा : समीपस्थ क्षेत्र के तिल्दा सिमगा मार्ग पर स्थित ग्राम बिलाड़ी मे आज दिनांक 09/04/2025 को एक व्यक्ति को फांसी,पर लटके देखा गया।

बता दे कि बिती रात ग्राम बिलाड़ी निवासी संतोष निषाद, पिता कोदू राम निषाद, उम्र 50 वर्ष ने तकरीबन रात 9 बजे से, 10 बजे तक के बीच में अपने घर के सामने बाड़ी मे आम पेड़ पर फांसी लगा लीया। जिसमे की उक्त व्यक्ती मजदूरी का कार्य करता था व अपना घर का मुखिया था ।
रात में ही पुलिस को सूचना दे दी गई थी । फांसी लगाने का करण अभी अज्ञात बताई गई है।

ज्ञात हो कि सुबह होने पर आस पास के लोगो ने देखा। तो गांव मे हाहाकार मच गया। वही परिवारजन सदमे मे आ गये। सरपंच ,जनपद सदस्य को सूचना दिया गया।
इस अवसर पर सरपंच उपसरपंच ,जनपद सदस्य वहां मौजूद रहे। पुलिस को सूचना देने पर पुलिस तत्काल घटना स्थल पहुंचकर मर्ग कायम कर बाडी को अपने कब्जे मे लिया। तब पंचनामा कर पुलिस जांच मे जुट गई। वही पोस्टमार्टम के लिए शव को तिल्दा सीएचसी भेजा दिया गया।