Latest News
इंटक स्थापना दिवस पर श्री सीमेंट इंटक द्वारा किया जायेगा मजदूरों का सम्मान
बलौदाबाजार : बलौदाबाजार के सबसे बड़े सीमेंट कंपनी श्री रायपुर सीमेंट प्लांट खपराडीह के यूनियन द्वारा 3 मई दिन शुक्रवार को इंटक स्थापना दिवस के अवसर पर मजदूर सम्मान का कार्यक्रम श्रीरायपुर सीमेंट के मुख्य गेट के सामने खा गया है। जिसकी अध्यक्षता यूनियन अध्यक्ष दिलीप कुमार कर रहे है मुख्य अतिथि आदरणीय शैलश नितिन त्रिवेदी ,अतिविशिष्ट अतिथि श्री मनोज श्रीवास्तव कलस्टर हेड,प्रमोद द्ववेदी कारपरेट हेड ,जग्गा राव जी है ।
वही इस कार्यक्रम के संयोजक डेकराम यदु महासचिव,दिलीप यदु उपाध्यक्ष, लोकनाथ साहू कोषाध्यक्ष, हेमलाल वर्मा प्रचार प्रसार मंत्री,हरिराम पाटकर संगठन मंत्री ,रामा रजक,योगेश पांडे,रुपेश कश्यप,यशवंत यदु,पुरुषोत्तम वर्मा,ईश्वर साहू,दीपक बघेल,सुरेंद्र वर्मा,टेकराम धरीतलहरे, ओम प्रकाश वर्मा ,नीलम संजय भारतद्वाज व समस्त ठेका श्रमिक है।
WhatsApp Group
Follow Now
Telegram Group
Join Now