तिल्दा नेवरा : नगरपालिका द्वारा साफ -सफाई का दावा तो बहुत किया जाता है लेकिन शहर का नजारा दावों पर खरा नहीं उतर रहा है। नगरपालिका कर्मियों की लापरवाही का नतीजा है कि शहर में जगह -जगह कूड़े फैले मिल जाते हैं। कूड़ेदान रहने के बाद भी नियमित कर्मियों के नहीं आने के कारण गंदगी वहीं पड़ी रहती है। गंदगी उठाने के बाद कुछ दिनों पड़ा कूड़े का सड़ांध बरकरार रहता है और फिर लोगों के द्वारा कचरे को लापरवाही के साथ फेंक दिया जाता है। इसका असर यह होता है कि उन रास्तों गुजरना मुश्किल हो जाता है। यह हाल शहर के प्रमुख मार्गों का है। बाजार पारा नेवरा श्याम मंदिर रोड का भी यही हाल रहता है राष्ट्रीय विकास कि धारा की टीम जिस भी गली-मोहल्लों सहित मुख्य चौक-चौराहे पर गई तो स्थिति काफी अच्छी नहीं थी। ऑन द स्पॉट के दौरान चौक -चौराहे पर कहीं -कहीं कूड़ेदान दिखते हैं अन्यथा अधिकांश जगह खुले में ही कचरे को फेंक दिया जाता है। मुख्य चौक -चौराहे से लेकर मोहल्ले तक कूड़े का उठाव नहीं हुआ था। कूड़े का उठाव नहीं होने कारण चारों तरफ गंदगी फैली रहती है। नगरपालिका की गाड़ी समय पर नहीं आती है। यहां की नालियों को भी समय समय पर साफ भी नही किया जा रहा है जिसे मोहल्ले में बीमारी होने का खतरा बढ़ते जा रह है|कचरे का उठाव नहीं होने से शहर में बिखरी रहती है गंदगी तिल्दा नेवरा : नगरपालिका द्वारा साफ -सफाई का दावा तो बहुत किया जाता है लेकिन शहर का नजारा दावों पर खरा नहीं उतर रहा है। नगरपालिका कर्मियों की लापरवाही का नतीजा है कि शहर में जगह -जगह कूड़े फैले मिल जाते हैं। कूड़ेदान रहने के बाद भी नियमित कर्मियों के नहीं आने के कारण गंदगी वहीं पड़ी रहती है। गंदगी उठाने के बाद कुछ दिनों पड़ा कूड़े का सड़ांध बरकरार रहता है और फिर लोगों के द्वारा कचरे को लापरवाही के साथ फेंक दिया जाता है। इसका असर यह होता है कि उन रास्तों गुजरना मुश्किल हो जाता है। यह हाल शहर के प्रमुख मार्गों का है। बाजार पारा नेवरा श्याम मंदिर रोड का भी यही हाल रहता है राष्ट्रीय विकास कि धारा की टीम जिस भी गली-मोहल्लों सहित मुख्य चौक-चौराहे पर गई तो स्थिति काफी अच्छी नहीं थी। ऑन द स्पॉट के दौरान चौक -चौराहे पर कहीं -कहीं कूड़ेदान दिखते हैं अन्यथा अधिकांश जगह खुले में ही कचरे को फेंक दिया जाता है। मुख्य चौक -चौराहे से लेकर मोहल्ले तक कूड़े का उठाव नहीं हुआ था। कूड़े का उठाव नहीं होने कारण चारों तरफ गंदगी फैली रहती है। नगर निगम की गाड़ी समय पर नहीं आती है। यहां की नालियों को भी समय समय पर साफ भी नही किया जा रहा है जिसे मोहल्ले में बीमारी होने का खतरा बढ़ते जा रह है|
कचरा जगह जगह पे रहने से नजर आ रहा कि पालिका निष्कृय है
WhatsApp Group
Follow Now
Telegram Group
Join Now
Rajendra Sahu
छत्तीसगढ़ की एक प्रमुख ऑनलाइन समाचार वेबसाइट है जो आपको राज्य के हर कोने से ताज़ा समाचार, शिक्षा अपडेट्स, सरकारी नौकरी सूचनाएं और महत्वपूर्ण घटनाक्रमों की जानकारी प्रदान करती है
For Feedback - cm24news@gmail.com