निष्पक्ष लोकसभा चुनाव के लिए किया फ्लैग मार्च
तिल्दा नेवरा : रायपुर लोक सभा चुनाव को निष्पक्ष, निर्भीक और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए तिल्दा नेवरा पुलिस अलर्ट मोड पर है। पुलिस फ्लैग मार्च के जरिये चुनाव में गड़बड़ी करने वालों को संदेश दे रही है.
बता दे कि यहा के अधिकारियों ने कहा कि फ्लैग मार्च समाज में सुरक्षा और सद्भाव की भावना पैदा करने और स्वतंत्र, निष्पक्ष और भयमुक्त चुनाव सुनिश्चित करने के लिए क्षेत्र प्रभुत्व अभ्यास का एक हिस्सा है।तिल्दा नेवरा थाना प्रभारी जितेंद्र एसैया ने लोगों से जिले में शांति व्यवस्था बनाये रखने की अपील कीया। साथ ही भ्रामक खबरों से बचने व मतदान करने की अपील की.
गौरतलब हो कि फ्लैग मार्च में शामिल पुलिस कर्मी व अर्द्धसैनिक बलों के जवानों द्वारा शहर व ग्रामीण क्षेत्रों के विभिन्न मार्गों का भ्रमण किया गया. फ्लैग मार्च में नायब तहसीलदार विपिन पटेल ,जितेन्द्र एसैया थाना प्रभारी तिल्दा-नेवरा,एवं तिल्दा नेवरा थाना के अधिकारी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।