Chhattisgarh News

बजरंग पावर एंड इस्पात के विस्तारीकरण जनसुनवाई सफल हुआ शांतिपूर्ण संपन्न

तिल्दा नेवरा : छत्तीसगढ़ के जिला रायपुर के अंतर्गत आने वाले बरतोरी औद्योगिक क्षेत्र के अंतर्गत संचालित किरना कुंदरू टंडवा सीमा क्षेत्र में संचालित नामी बजरंग पावर प्लांट के विस्तारीकरण के संबंध में बीते कल 11 अप्रैल, दिन शुक्रवार को ग्राम पंचायत कूंदरू मे विधिवत जन सुनवाई रखा गया था। जिसमे अवसर पर जिले के प्रशासनिक अधिकारियों मे पर्यावरण अधिकारी प्रकाश प्रोबरे, रायपुर अपर कलेक्टर, बजरंग पांवर संयंत्र प्रबंधन से प्रदीप तिवारी,वही जनप्रतिनिधियों के रूप में जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि महेंद्र साहू, जनपद सदस्या श्रीमती भारती सोनू निर्मलकर, कूंदरू सरपंच यशवंत वर्मा, उपसरपंच भूषण वर्मा ,एवं सभी पंचो की उपस्थिति रही ।

img 20250412 wa00105834265052734826769 - img 20250412 wa00105834265052734826769

बता दे कि बजरंग पावर एंड इस्पात संयंत्र अपने उत्पादन व सेवाओं से निरंतर विकास की ओर अग्रसर है। इसी क्रम में तिल्दा नेवरा क्षेत्र के अंतर्गत बरतोरी औद्योगिक क्षेत्र में संचालित बजरंग पावर एंड इस्पात संयंत्र का विस्तारीकरण किया जा रहा है। इस अवसर पर बहुत से क्षेत्रवासियों की उपस्थिति रही। जिसमे क्षेत्रवासियों ने अपनी जरूरतों व समस्याओं के बारे में प्रशासन व प्रबंधन के बीच रखा। जिसमे अपनी बातो को प्रमुखता से रखते हुए कहां कि क्षेत्र में प्रदूषण पर पूर्ण नियंत्रण होना चाहिए ,श्रमिकों से केवल 8 घंटा ही कार्य करवाया जाना चाहिए , आश्रित ग्राम का विकाश होना चाहिए ,किसी भी मजदूरों पर किसी प्रकार की शोषण नहीं होना चाहिए , छत्तीसगढ़ राज्य द्वारा निर्धारित न्युनतम मजदूरी दिया जाना चाहिए, ग्राम व क्षेत्रवासियों के लिए स्वास्थ्य केंद्र खोला जाना चाहिए , 24 घंटे के लिए एम्बुलेंस की सुविधा होना चाहिए , CSR के तहत राशियों का सही उपयोग गांव व क्षेत्र का सही व निरंतर विकाश होना चाहिए ,पक्की गली व सड़क निर्माण किया जाना चाहिए ,शुद्ध पेय जल की व्यवस्था किया जाना चाहिए आदि पर मांगो के रूप में रखा गया। वही छत्तीसगढीया क्रांति सेना के द्वारा आंशिक विरोध भी किया गया।

गौरतलब हो कि बजरंग पांवर एंड इस्पात संयंत्र के विस्तारीकरण के इस जनसुनवाई में ग्राम व क्षेत्र के बहुत से लोगो की उपस्थिति रही है। जिसमें जितेन्द्र कुमार वर्मा, देवकुमार यदु,सीमा यादव, योगेश वर्मा, वर्मा,उर्मिला बंसल,महेशू निषाद,अमन वर्मा,छत्तीसगढ़ क्रांति सेना के सदस्य गण, अजय यदु ,अशोक यदु,अरुण यदु, गुणीत यदु,श्रवण यदु,सोमकांत निर्मलकर,उषा वर्मा,मधु वर्मा के आलावा श्रमिक नेता दिलीप कुमार वर्मा आदि। यहां के जनसुनवाई में बहुत से महिलाओं एवं पुरुषों के द्वारा जो जागरूकता दिखाएं है। वह सराहनीय रहा। इसमें ग्राम कुंदरु के लोगों के द्वारा जन हित पर अच्छा जोर दिए गये। ग्राम के सुरक्षा,और विकाश हेतु अच्छा पहल किए।

इस प्रकार से बजरंग पांवर एवं इस्पात संयंत्र कूंदरू किरना टंडवा का नये विस्तारीकरण जनसुनवाई शांतिपूर्ण तरीके से सफल व संपन्न हुआ।

cm24news

आप सभी का हमारे वेबसाइट पर हार्दिक स्वागत है आपको इस वेबसाइट पर छत्तीसगढ़ से जुड़े आवश्यक न्यूज़ एवं अपडेट देखने को मिलेंगे इस वेबसाइट में अलग-अलग वर्गों की रूचि का ख्याल रखते हुए हम खबरों का चयन करते हैं। समसामयिक खबरों के अलावे हम राजनीति, ब्यूरोक्रेसी, अपराध, बिजनेज, गैजेट, आध्यात्म, मनोरंजन, खेलकूद से जुड़ी खबरें आप तक पहुंचाते हैं। देश में कर्मचारी व शिक्षकों का एक बड़ा वर्ग है, उनसे जुडी खबरों को भी हम प्रमुखता की श्रेणी में रखते हैं। युवाओं को रोजगार संबंधी सूचना तत्काल मिले, इसे लेकर भी हमने अपनी वेबसाइट में जॉब/शिक्षा का एक अलग कॉलम रखा है, ताकि युवाओं को रोजगार संबंधी सूचनाएं मिल सके। ~ CM24News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles