Chhattisgarh News

पीएमश्री प्रियदर्शिनी शा उत्कृष्ट अंग्रेजी/हिंदी मा विद्यालय नेवरा का बिलासपुर शैक्षणिक भ्रमण सम्पन्न

तिल्दा नेवरा : पीएमश्री प्रियदर्शिनी शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी/हिंदी माध्यम विद्यालय नेवरा तिल्दा ने आज शैक्षणिक भ्रमण सम्पन्न किया। कक्षा 6 वी से 12 वी के विद्यार्थियों को 15 अप्रैल 2025 को शैक्षणिक भ्रमण के लिए बिलासपुर ले जाया गया। राज्य सरकार द्वारा प्रायोजित राष्ट्रीय अविष्कार अभियान के तहत सम्पन्न हुआ। प्राचार्य दुष्यंत सोनी ने बताया कि इस शैक्षणिक भ्रमण में बिलासपुर के कानन पेंडारी, अटल टिंकरिंग लैब एवं रतनपुर आदि स्थान शामिल थे । साथ ही इस भ्रमण में 500 छात्र – छात्राएं एवं विद्यालय के शिक्षक – शिक्षिकाएं शामिल हुए।

img 20250417 wa00031408791006453243486 - img 20250417 wa00031408791006453243486


बता दे कि सबसे पहले बिलासपुर के कानन पेंडारी गए। वहां छात्र विभिन्न प्रकार के जीव – जंतुओं के रहन – सहन से अवगत हुए। उसके बाद सभी अटल टिंकरिंग लैब स्वामी आत्मानंद शास. बहुद्देशीय विद्यालय बिलासपुर से जुड़कर छात्र – छात्राएं अपने हौसलों से ऊंची उड़ान भरने का जिक्र किए। उसके बाद सभी रतनपुर गए। यहां कलचुरी राजवंश का इतिहास से अवगत हुए।

इस अवसर पर एसमडीसी अध्यक्ष श्री मनोज निषाद भी अन्य सदस्यों के साथ इसमें शामिल हुए तथा बच्चों का उत्साह बढ़ाया। श्री मनोज निषाद ने बताया कि इस तरह के ट्रिप बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए बहुत आवश्यक है।
इस ट्रिप को लेकर बच्चों एवं पालको में भारी उत्साह था।

cm24news

आप सभी का हमारे वेबसाइट पर हार्दिक स्वागत है आपको इस वेबसाइट पर छत्तीसगढ़ से जुड़े आवश्यक न्यूज़ एवं अपडेट देखने को मिलेंगे इस वेबसाइट में अलग-अलग वर्गों की रूचि का ख्याल रखते हुए हम खबरों का चयन करते हैं। समसामयिक खबरों के अलावे हम राजनीति, ब्यूरोक्रेसी, अपराध, बिजनेज, गैजेट, आध्यात्म, मनोरंजन, खेलकूद से जुड़ी खबरें आप तक पहुंचाते हैं। देश में कर्मचारी व शिक्षकों का एक बड़ा वर्ग है, उनसे जुडी खबरों को भी हम प्रमुखता की श्रेणी में रखते हैं। युवाओं को रोजगार संबंधी सूचना तत्काल मिले, इसे लेकर भी हमने अपनी वेबसाइट में जॉब/शिक्षा का एक अलग कॉलम रखा है, ताकि युवाओं को रोजगार संबंधी सूचनाएं मिल सके। ~ CM24News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles