सरायपाली : आगामी 25 मई को अग्रवाल नर्सिंग होम बसना में विशाल ऑपरेशन शिविर का आयोजन किया गया है,जिसमें विभिन्न प्रकार के हर्निया, गॉलब्लैडर पथरी अपेंडिक्स,बच्चेदानी संबंधित, किडनी स्टोन,प्रोस्टेट, हाइड्रोसील,अंडाशय गठान, ओवेरियन सिस्ट,पॉलिप,परफोरेशन,पाइल्स, फिशर ,दूरबीन द्वारा पेट की जांच, स्तन की गठान, कैंसर संबंधित ऑपरेशन का दूरबीन एवं लेजर पद्धति से भारत के प्रसिद्ध सर्जन की टीम द्वारा अग्रवाल नसिंग होम बसना में किया जायेगा।
गौरतलब हो कि अग्रवाल नर्सिंग होम बसना के संचालक डॉक्टर एन के अग्रवाल ने बताया की 25 मई को विशाल आपरेशन शिविर रखा है। जिसमें भारत के प्रख्यात डॉक्टरों की टीम डॉ. संदीप दवे दूरबीन पद्धति शल्य चिकित्सक (रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल, रायपुर),डॉ. सिद्धार्थ तामस्कर - जनरल एवं लैप्रोस्कोपिक सर्जन (रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल, रायपुर), (अग्रवाल नर्सिंग होम बसना) से डॉक्टर भारती अग्रवाल स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ शिविर का संचालन करेंगे। राशन कार्ड,आयुष्मान कार्ड एवं बीजू कार्ड के अंतर्गत उपलब्ध आपरेशन निःशुल्क किया जायेगा एवं कुछ आपरेशन आयुष्मान के अंतर्गत नहीं है जैसे बच्चे दानी सम्बंधित ,हाइड्रोसिल, पाईल्स ,फिशर इत्यादि का आपरेशन बहुत कम दरों में किया जायेगा। साथ ही साथ रहना,खाना, दवाइयां सभी पॅकेज में सम्मलित है।
ऑपरेशन के इच्छुक मरीज 23 मई को अपनी पुरानी रिपोर्ट के साथ अग्रवाल नर्सिंग होम बसना में पंजीयन अवश्य कराये।
WhatsApp Group
Follow Now
Telegram Group
Join Now