---Advertisement---

बिजली बंद के कारण गर्मी से बचने पेड़ के नीचे रहने को मजबूर ग्रामीण

By
On:
Follow Us

तिल्दा नेवरा : समीपस्थ क्षेत्र के समीप तिल्दा ब्लॉक के ग्राम पंचायत सतभावा में इन दिनों धूप तेज होने से पारा लगभग 43 डिग्री से ऊपर जा रहा है लोग गर्मी से त्रस्त है ऊपर से लाइट बंद है जिसके कारण लोग घर से बाहर निकल कर तालाब के पार में पेडो के नीचे रहने को मजबूर है |

IMG 20240523 WA0014

बता दे कि पंखा कूलर का हवा भी साथ नहीं दे रहा है जिससे लू लगने की संभावना लगी रहती है बच्चे, बुजुर्ग सभी प्राय प्राय लोग पेडो के नीचे बैठकर हाथ में साफी कपड़ा लेकर हिलाते नजर आ रहे हैं गांव में बिजली लगातार बीच बीच में कट जाता है और अक्सर रातों में भी बीच बीच लाइन बंद हो जाता है | जिससे कारण रात को भी जागने को मजबूर हो जाते हैँ |

WhatsApp Group Follow Now
Telegram Group Join Now

Rajendra Sahu

छत्तीसगढ़ की एक प्रमुख ऑनलाइन समाचार वेबसाइट है जो आपको राज्य के हर कोने से ताज़ा समाचार, शिक्षा अपडेट्स, सरकारी नौकरी सूचनाएं और महत्वपूर्ण घटनाक्रमों की जानकारी प्रदान करती है

For Feedback - cm24news@gmail.com

Leave a Comment