---Advertisement---

डीजे धुमाल संचालको के खिलाफ सिटी कोतवाली राजनांदगाॅव की कार्यवाही

By
On:
Follow Us

राजनांदगांव 22 मई : डीजे धुमाल के संचालको द्वारा आदर्श आचार संहिता उल्लंघन कर देर रात्रि तक साउण्ड सिस्टम/धुमाल को काफी तेज आवाज में बजाया जा रहा था।
 डीजे धुमाल संचालकों के खिलाफ कोलाहल अधिनियम के तहत की गई कार्यवाही।

IMG 20240523 WA0006

डीजे धुमाल संचालको से 02 चारपहिया वाहन सहित साउण्ड सिस्टम, धुमाल किया गया जप्त।
नाम आरोपीः- 1. करण वर्मा पिता संतोष वर्मा उम्र 19 वर्ष साकिन रामनगर वार्ड नं. 07 ओ0पी चिखली थाना कोतवाली जिला राजनांदगांव (छ0ग0)
2. संदीप सिंह सेवते पिता स्व0 प्रदीप सिंह सेवते उम्र 35 वर्ष साकिन स्टेशन पारा वार्ड नं. 11 थाना कोतवाली जिला राजनांदगांव (छ0ग0) ।

      केन्द्रीय चुनाव आयोग भारत सरकार द्वारा लोकसभा आम निर्वाचन 2024 परिपेक्ष्य में          दिनांक 16 मार्च 2024 से सम्पूर्ण भारत में आदर्श आचार संहिता लागु किया गया है, जिसका सभी आम जनता को अनिवार्य रूप से पालन किया जाना है। कि दिनांक 18-19/05/2024 के दरम्यानी रात्रि में   डी0जे0 संचालकों द्वारा निधा्ररित समय सीमा के बाद जिला प्रशासन के बिना अनुमति के आचार संहिता का उल्लंघन करते हुए देर रात्रि तक डी0जे0 साउण्ड सिस्टम एवं धुमाल बाजा को काफी तेज आवाज में बजाने से शहर के आम रहवासियों को काफी परेशानियां हुई थी। जिस पर आज दिनांक 22.05.2024 को घटना स्थल रामदरबार रायपुर नाका राजनांदगांव के पास एस0के0 डीजे धुमाल के संचालक करण वर्मा पिता संतोष वर्मा उम्र 19 वर्ष साकिन रामनगर वार्ड नं. 07 ओ0पी0 चिखली थाना कोतवाली जिला राजनांदगांव (छ0ग0) के कब्जे से वाहन स्वराज माजदा क्रमांक सी0जी0 08 एल- 0405 मे लगा साउण्ड सिस्टम व धुमाल एवं घटना स्थल पुराना गंज चौक राजनांदगांव के पास संस्कारधानी डीजे धुमाल के संचालक संदीप सिंह सेवते पिता स्व0 प्रदीप सिंह सेवते उम्र 35 वर्ष साकिन स्टेशन पारा वार्ड नं. 11 थाना कोतवाली जिला राजनांदगांव (छ0ग0) के कब्जे से वाहन टाटा 407 पिकअप क्रमांक सी0जी0 19 एच-1173 मे लगा साउण्ड सिस्टम व धुमाल को जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। 

     दोनो डीजे धुमाल संचालको के खिलाफ छ0ग0 कोलाहल नियंत्रण अधिनियम 1985 की धारा 4, 15 के तहत पृथक-पृथक कार्यवाही की गई, डीजे धुमाल संचालको के खिलाफ आगे भी कार्यवाही जारी रहेगी। 

      उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक श्री एमन साहू, उप निरीक्षक बलदाऊ चंद्राकर, आरक्षक विष्णु साहू, लिलेन्द्र पटेल, किशन चंद्रा, नरेन्द्र प्रजापति एवं थाना स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही।

WhatsApp Group Follow Now
Telegram Group Join Now

Rajendra Sahu

छत्तीसगढ़ की एक प्रमुख ऑनलाइन समाचार वेबसाइट है जो आपको राज्य के हर कोने से ताज़ा समाचार, शिक्षा अपडेट्स, सरकारी नौकरी सूचनाएं और महत्वपूर्ण घटनाक्रमों की जानकारी प्रदान करती है

For Feedback - cm24news@gmail.com

Leave a Comment