
धरसींवा : क्षेत्र के धरसींवा जनपद सदस्य दयाशंकर निषाद ने थाना प्रभारी को आवेदन देकर अपराधियों के ऊपर तुरंत एक्सन लेने को लेकर ज्ञापन सौपे ।धरसींवा जनपद सदस्य
दयाशंकर निषाद ने बताया कि अटल चौंक नगर गांव क्षेत्र में कुछ शराबियों ने ठेला ,चौंक चौराहों रास्ते में शराब पीकर असिलता गंदा गाली व गंदा व्यवहार करते नजर आ रहे है।


जिससे वहा आने जाने वाले दुकान व चिकित्सालय क्लिनिक व अन्य जगहों पर जाने में परेशानी हो रही है।महिलाओं की सबसे बड़ी समस्या इन शराबियों के कारण रोड रास्ते में चलने में दिक्कते हो रही है। वही जनपद सदस्य दयाशंकर निषाद ने कहा धरसींवा क्षेत्र क्रमांक 08 प्रतिदिन पेट्रोलियम गाड़ी चलाया जाए। जिससे इन समस्याओं से बचा जा सके ।
