सरायपाली : सरायपाली विधानसभा अन्तर्गत भाजपा मंडल केदुवां के मीडिया प्रभारी सुरोतीलाल लकड़ा जी ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से कहा कि छत्तीसगढ़ के यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय विष्णु देव साय जी के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा पशुओं के कल्याण एवं सड़क सुरक्षा के लिए एक महत्वपूर्ण पहल करते हुए गौवंश अभ्यारण योजना शुरू करने का निर्णय लिया है। लकड़ा जी ने सरकार के इस निर्णय का स्वागत करते हुए कहा कि इस योजना से आवारा मवेशियों एवं सड़कों पर खुले घूमने वाले स्वामी विहीन गायों के लिए आश्रम स्थल प्रदान की जावेगी, साथ ही गौवंशों की सुरक्षा एवं दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए अधिकारियों को कार्ययोजना बनाने का निर्देश देना सरकार का बेहतरीन कार्यों में एक सराहनीय एवं प्रशंसनीय कार्यों में से एक महत्वपूर्ण कार्य है। इस गौवंश अभ्यारण में मवेशियों को भोजन,पानी,आश्रय और पशु चिकित्सा सुविधा मिलेगी जिससे यह योजना सकार रूप से अग्रसर होगी।
आगे उन्होंने कहा कि इस योजना के पीछे मुख्य उद्देश्य सड़क हादसों को कम करना है, जो कि अक्सर आवारा मवेशियों के कारण होते हैं, गौवंश अभ्यारण योजना इसे रोकने की दिशा में सकारात्मक कदम साबित होगी, साथ ही सरकार इस योजना के अंतर्गत गायों के स्वास्थ्य एवं कल्याण का भी ध्यान रखेगी। इस योजना से पशु क्रूरता के खिलाफ लड़ाई में भी मदद मिलेगी और गौवंश के प्रति सेवा और सम्मान को बढ़ावा मिलेगा। गौ माता सुरक्षा और संवर्धन के लिए, लिये गए इस निर्णय का भाजपा मीडिया प्रभारी सुरोतीलाल लकड़ा जी ने स्वागत करते हुए कहा कि ऐसे महत्वपूर्ण निर्णय से मुख्यमंत्री विष्णु देव के नेतृत्व वाली इस सरकार की संवेदनशीलता को प्रदर्शित करती है, इस योजना के क्रियान्वयन से सड़कों पर भूखे-प्यासे भटकने वाले गौवंशों को न केवल नियमित आहार मिल सकेगा, वरन् उचित देखभाल और चिकित्सकीय सुविधा भी प्राप्त होगी जो कि सराहनीय पहल है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय सरकार के नेतृत्व में ऐसे अनेक निर्णय सांय सांय लिया जा रहा है। इससे छत्तीसगढ़ राज्य पुरे देश में अग्रणी राज्य बनेगा!