---Advertisement---

हार्डकोर ईनामी सहित नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण

By
On:
Follow Us

सुकमा : छ0ग0 शासन द्वारा पदों के अनुरूप 01 नक्सली पर 02 लाख एवं 03 नक्सलियों पर 01-01 लाख रूपये का घोषित है ईनाम । छत्तीसगढ़ शासन की ”छत्तीसगढ़ नक्सलवाद उन्मूलन नीति’’ तथा सुकमा पुलिस द्वारा चलाये जा रहे ”पूना नर्कोम अभियान’’ (नई सुबह-नई शुरुआत) से प्रभावित होकर एवं अंदरूनी क्षेत्रों में लगातार सुरक्षा कैम्प स्थापित किये जाने से किया गया आत्मसमर्पण।

IMG 20240602 WA0022

नक्सलियों को आत्मसमर्पण हेतु प्रोत्साहित कराने में 02, 226 वाहिनी सीआरपीएफ आसूचना शाखा व थाना कुकानार स्टाफ एवं नक्सल सेल इंटेरोेगेशन शाखा का रहा विशेष प्रयास।

जिला सुकमा में छत्तीसगढ़ नक्सलवाद उन्मूलन नीति’’ एवं सुकमा पुलिस द्वारा चलाये जा रहे ‘‘पूना नर्कोम अभियान’’ नई सुबह, नई षुरूआत एवं अंदरूनी क्षेत्रों में लगातार सुरक्षा कैम्प स्थापना से मिलने वाली सुरक्षा, सुविधा व विकास से प्रभावित होकर नक्सलियों के अमानवीय, आधारहीन, खोखली विचारधारा, नक्सलियों द्वारा किए जाने वाले षोषण, अत्याचार तथा बाहरी नक्सलियों के द्वारा किए जाने वाले भेदभाव एवं स्थानीय आदिवासियों के साथ होने वाली निर्मम हिंसा से त्रस्त होकर प्रतिबंधित माओवादी नक्सल संगठन में सक्रिय 04 हार्डकोर ईनामी सहित कुल 08 नक्सलियों के द्वारा क्रमशः 01.महिला वेट्टी मासे पिता स्व. वेट्टी कोसा पति कवासी सोमडू (मंलगेर एरिया प्लाटून नंबर 24 पार्टी सदस्या, ईनामी 02 लाख रूपये छ0ग0 शासन द्वारा) उम्र लगभग 42 वर्ष जाति मुरिया निवासी बडे गादम स्कूलपारा थाना कटेकल्यण जिला दन्तेवाड़ा (छ.ग.), 02. सागर उर्फ देवा मड़काम पिता स्व. हुंगा (मंलगेर एरिया कमेटी सदस्य, मारोकी पंचायत डीएकेएमएस अध्यक्ष, ईनामी 01 लाख रूपये छ0ग0 शासन द्वारा) उम्र लगभग 31 वर्ष जाति मुरिया निवासी पोरोगादम मारोकी थाना गादीरास जिला सुकमा, 03 महिला सोड़ी तुलसी पति सोड़ी एंका (सिंगाराम आरपीसी केएमएस अध्यक्ष, ईनामी 01 लाख रूपये छ0ग0 शासन द्वारा) उम्र लगभग 32 वर्ष जाति मुरिया निवासी सिंगाराम मड़कमपारा थाना गोलापल्ली जिला सुकमा, 04. पोडियम नंदे पिता स्व0 भीमा (बुर्कलंका आरपीसी केएएमएस अध्यक्ष ईनामी 01 लाख रूपये छ0ग0 शासन द्वारा), उम्र लगभग 30 वर्ष जाति मुरिया निवासी गट्टापाड बडापारा थाना किस्टाराम जिला सुकमा, 05 वेट्टी सुक्का पिता वेट्टी बूधा (कुंजेरास पंचायत मिलिशिया प्लाटून सदस्य) उम्र लगभग 30 वर्ष जाति मुरिया निवासी बडे गादम स्कूलपारा थाना कटेकल्यण जिला दन्तेवाड़ा (छ.ग.), 06. वेट्टी हड़मा पिता स्व. पाण्डू (बडे गादम पंचायत जनताना सरकार सदस्य) उम्र लगभग 41 वर्ष जाति मुरिया निवासी बडे गादम स्कूलपारा थाना कटेकल्यण जिला दन्तेवाड़ा (छ.ग.), 07.कवासी देवा पिता हिड़मा (बडे गादम पंचायत जनताना सरकार सदस्य) उम्र लगभग 34 वर्ष जाति मुरिया निवासी बडे गादम स्कूलपारा थाना कटेकल्यण जिला दन्तेवाड़ा (छ.ग.) एवं 08. कलमू सिंगा पिता स्व0 भीमा (सिंगाराम आरपीसी पंच कमेटी अध्यक्ष) उम्र लगभग 45 वर्ष जाति मुरिया निवासी सिंगाराम जबेली थाना गोलापल्ली जिला सुकमा के द्वारा रविवार को नक्सल ऑपरेशन कार्यालय सुकमा में अनामी शरण, द्वितीय कमान अधिकारी 02 वाहिनी सीआरपीएफ, अनुरंजन डिप्टी कमाण्डेन्ट 226 वाहिनी सीआरपीएफ एवं सपन चौधरी, उप पुलिस अधीक्षक नक्सल ऑप्स सुकमा के समक्ष बिना हथियार के आत्मसमर्पण किया गया। नक्सली वेट्टी मासे, वेट्टी सुक्का, वेट्टी हड़मा, कवासी देवा को आत्मसमर्पण हेतु प्रोत्साहित कराने में 226 वाहिनी आसूचना शाखा व थाना कुकानार का स्टाफ एवं नक्सली सागर उर्फ देवा को आत्मसमर्पण हेतु प्रोत्साहित कराने में 02 री वाहिनी आसूचना शाखा एवं सोड़ी तुलसी, कलमू सिंगा को आत्मसमर्पण हेतु प्रोत्साहित कराने में नक्सल सेल इंटेरोगेशन शाखा का विशेष प्रयास रहा है।सभी आत्मसमर्पित नक्सली नक्सल संगठन में जुड़कर विभिन्न नक्सली गतिविधियों जैसे पुलिस गस्त पार्टी की रेकी कर हमला करना, आवागमन वाले मार्गों को खोद कर अवरूद्ध करना, शासन-प्रशासन के विरूद्ध में नक्सली पर्चा-पाम्पलेट लगाना, ग्रामीणों से डरा-धमका कर लेव्ही वसूली करना आदि घटनाओं में शामिल रहे है।

जहां सभी आत्मसमर्पित नक्सलियों को शासन की ‘‘छत्तीसगढ़ नक्सलवाद उन्मूलन नीति’’ के तहत सहायता राशि व अन्य सुविधायें प्रदाय कराये जायेंगें।

WhatsApp Group Follow Now
Telegram Group Join Now

Rajendra Sahu

छत्तीसगढ़ की एक प्रमुख ऑनलाइन समाचार वेबसाइट है जो आपको राज्य के हर कोने से ताज़ा समाचार, शिक्षा अपडेट्स, सरकारी नौकरी सूचनाएं और महत्वपूर्ण घटनाक्रमों की जानकारी प्रदान करती है

For Feedback - cm24news@gmail.com

Leave a Comment